2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: अजमेर में कोहरे की चादर, टपकती रही ओस की बूंदें

ओस से हल्की बारिश-सा एहसास हुआ। सुबह बादलों और कोहरे की ओट में सूरज की तेजी बेअसर रही।

less than 1 minute read
Google source verification
अजमेर में कोहरे की चादर, टपकती रही ओस की बूंदें

अजमेर में कोहरे की चादर, टपकती रही ओस की बूंदें

नवंबर में अजमेर सर्द हो गया है। बुधवार को भी कोहरे और ओस की बूंदों के बीच सर्दी का तड़का लगा। तेज ठंडी हवा के चलते लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। सड़कों के किनारे कई जगह दिन में अलाव जले नजर आए। अधिकतम तापमान 23.5 और न्यूनतम 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

बुधवार सुबह से ही कायड़ रोड, पंचशील, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, शास्त्री नगर, कोटड़ा, फायसागर रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, धोलाभाटा, श्रीनगर रोड, गुलाबबाड़ी, आदर्शनगर, ब्यावर रोड, नाका मदार, चंद्रवरदायी नगर, रामगंज, केसरगंज और अन्य इलाकों में कोहरा मंडराता रहा।

देर तक बनी रही ओस

अलसभोर से सुबह 10 बजे तक वाहनों और घास, पेड़-पौधों और घरों की दीवारों पर ओस बनी रही। ओस से हल्की बारिश-सा एहसास हुआ। सुबह बादलों और कोहरे की ओट में सूरज की तेजी बेअसर रही। करीब 10.30 बजे कोहरा कुछ कम होने पर धूप निकली।

पढ़ें यह खबर भी: ट्रान्सजेंडर मतदाताओं को सौंपे प्रमाण-पत्र

अजमेर. विधानसभा चुनाव-2023 में मतदान करने वाले ट्रान्सजेण्डर वोटर्स को राज्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्रमाण-पत्र जारी किए गए। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि अजमेर जिले में पंजीकृत समस्त ट्रान्सजेण्डर मतदाताओं ने शत-प्रतिशत मतदान कर मिसाल कायम की। अजमेर-उत्तर 15 में से 13 ने मतदान किया। यहां 2 मतदाताओं सलीम बाई और कोमल बाई की मृत्यु हो गई थी। विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद के 3, किशनगढ़ के 2 तथा अजमेर-दक्षिण, पुष्कर, केकड़ी एवं ब्यावर के एक-एक ट्रान्सजेण्डर ने मतदान किया। समस्त मतदान करने वाले ट्रान्सजेण्डर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र जारी किए। सीफार सेंटर फॉर रिसर्च एंड एडवोकेसी की प्रभारी आनंद मोटिश ने उन्हें प्रमाण-पत्र सौंपे।