
सैंकड़ों शिक्षक अब कोरोना सर्वे कार्य में आने में असमर्थ
अजमेर. राजस्थान के ऐसे सैकेड़ों शिक्षक अपने घरों में फंस गए हैं जो छुट्टी के दिन मुख्यालय छोड़ कर अपने परिवार के पास चले गए थे। बाद में कोरोना के सर्वे और निगरानी का काम करने के लिए उनकी ड्यूटी पदस्थापन जगह पर लगा दी गई। लेकिन अब लॉकडाउन कारण वे अब वहां पहुंचने में असमर्थ हैं। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने ऐसे शिक्षकों को राहत देने की मांग की है।
read also : Corona effect : शहर में 25 चल दुकानों से बिक्री
संघ के प्रदेश महामंत्री बृजेन्द्र Ÿमा व उपाध्यक्ष राजेश दुबे ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं राज्य के सभी जिला कलक्टरों को ज्ञापन भेज कर ऐसे शिक्षकों को राहत देने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसे सैकड़ों शिक्षक है जो पदस्थान से 200-400 किलोमीटर दूर तक रहते हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण वे अपने वाहनों से भी ड्यूटी देने नहीं पहुंच सकते हैं। ऐसे में उनसे वहीं ड्यूटी लेने की व्यवस्था की जाए जिस उपखंड में वे मौजूदा लाकडाउन में निवास कर रहे हैं।
read also : #LOCKDOWN: ये कैसा लॉक डाउन. .. ..सब्जी मंडी में लोगो ने की लापरवाही की हदें पार- देखें वीडियो
नहीं मिल रहे पास!
जिले के शिक्षकों के सामने ये समस्या भी आ रही है कि उनकी जहां ड्यूटी लगाई गई है वहां तक जाने के लिए किसी तरह का पास उपलब्ध नहीं कराया गया है। वे इस संबंध में अपने प्रिंसीपल से संपर्क करते हैं तो उनका कहना होता है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ही पास नहीं मिला है, इसलिए कलक्ट्रेट जाएं। जबकि कलक्ट्रेट तक पुलिस जाने नहीं दे रही।
Published on:
29 Mar 2020 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
