
सहदेवराम भाकर और उसकी प्रेमिका करिश्मा। फाइल फोटो
रोल/अजमेर(Ajmer News). नागौर जिले के रोल थाना क्षेत्र में प्रेम कहानी का दु:खद अंत हो गया। बालविवाह को दरकिनार कर लिव इन में रह रही युवती ने प्रेमी(पति )की हत्या के 13वें दिन मौत को गले लगा लिया। उसने ससुराल (प्रेमी के घर) में गुरूवार सुबह 4 बजे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस को मृतका का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जाता है कि वह अपने प्रेमी नर्सिंग टीचर सहदेवराम भाकर की हत्या के बाद से अवसाद में थी। पुलिस ने प्रकरण दर्जकर शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार रोल थाना क्षेत्र के रातंगा गांव में सहदेवराम भाकर की प्रेमिका करिश्मा ने गुरुवार तड़के 4 बजे फांसी लगाकर अपनी प्रेम कहानी का अंत कर लिया। गत 14 जून को करिश्मा के पीहर पक्ष ने उसके प्रेम विवाह से नाराज होकर प्रेमी सहदेवराम भाकर का अजमेर से अपहरण कर हत्या कर दी थी। सहदेवराम का शव जायल थाना क्षेत्र के तेजासर गांव के मेहरवास रोड पर खेत में मिला था। प्रेमी की हत्या के बाद से करिश्मा अवसाद में थी। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गतदिनों करिश्मा के चाचा समेत तीन रिश्तेदारों को वारदात में लिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किय। करिश्मा ने प्रेमी की हत्या के आरोप में अपने पीहर पक्ष के लोगों को फांसी की सजा देने की मांग की थी।
जानकारी अनुसार करिश्मा अपने पीहर पक्ष से नाता तोड़कर नर्सिंग टीचर सहदेवराम जाट के साथ लिव इन में रह रही थी। सहदेवराम पहले से शादीशुदा था। उसका पहली पत्नी से तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में करिश्मा व सहदेवराम ने फैसला आने तक लिव इन में रहने का निर्णय किया था। बेटी के इस फैसले से नाराज पीहर पक्ष के लोगों ने अजमेर में परीक्षा देने आए सहदेवराम को 13 जून को पुरानी आरपीएससी के सामने से अगवाकर हत्या कर दी थी। मामला नवविवाहिता का होने से कार्यपालक मजिस्ट्रेट के तौर पर जांच जायल तहसीलदार कर रहे हैं।
-13 जून जायल रातंगा निवासी सहदेवराम जाट का अजमेर के सिविल लाइंस थाने से अपहरण
-14 जून को सहदेवराम के पिता की रिपोर्ट पर अपहरण का मुकदमा दर्ज, शाम को शव मिला
-15 जून को सहदेवराम का अपहरण व हत्या का मामला दर्जकर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम
-19 जून को जायल धारणा के कुन्नाराम रलिया व ओमप्रकाश जाट गिरफ्तार
-22 जून को करिश्मा का चाचा रामकिशोर गिरफ्तार
-प्रकरण में पुलिस को अभी करिश्मा के पिता, बहन और बहनोई की है तलाश
सहदेवराम की मौत से करिश्मा सदमे में थी। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में एसडीएम जांच की जा रही है।
राधाकृष्णा मीणा, थानाधिकारी, रोल
Published on:
27 Jun 2025 02:33 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
