
महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश, आशागंज में चुराए थे गहने
अजमेर. क्लॉक टावर थाना पुलिस ने आशागंज में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम देने वाली सांसी बस्ती की महिला चोर गैंग का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने गिरोह की दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल बरामद कर लिया। पुलिस उनसे पड़ताल में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले में बढ़ती चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में क्लॉक टावर थाना पुलिस ने 21 दिसम्बर को थाना क्षेत्र के आशागंज में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया। वारदात सांसी बस्ती की महिला चोर गैंग ने अंजाम दी। पुलिस ने रामगंज भगवानगंज सांसी बस्ती निवासी बंटी पत्नी धर्मेन्द्र सांसी, फरीदाबाग सरकारी क्वाटर्स निवासी मंजू पत्नी नरेश सांसी को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने 21 दिसम्बर रात आशागंज निवासी मीना उर्फ भगवती देवी के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने महिला चोर से 2 लाख रुपए कीमत की चोरी गई ज्वैलरी भी बरामद करने में कामयाबी हासिल की।
खुल सकती है वारदातें
पुलिस को गिरोह से क्लॉक व रामगंज थाना क्षेत्र में गतदिनों हुई चोरी, नकबजनी की कई वारदातें खुलने की संभावना है। पुलिस उनसे गहनता से पड़ताल में जुटी है। पुलिस कार्रवाई में थानाप्रभारी दिनेश कुमावत, उपनिरीक्षक महेन्द्रसिंह, हैडकांस्टेबल घासीराम, सिपाही भूपेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, रतन सिंह, नरसी सिंह शामिल थे। इसमें रतन सिंह व नरसी का विशेष योगदान रहा।
Published on:
12 Jan 2021 01:51 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
