
पुष्कर सरोवर में डूबी महिला को जिंदा पानी से निकाल कर लेजाती रेस्क्यू टीम।
अजमेर. पुष्कर का अंतरराष्ट्रीय मेला (puskar international fair) परवान पर है। सरोवर में हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, वहीं खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में संस्कृति जीवंत हो रही है। बुधवार को पुष्कर सरोवर (puskar lake) में स्नान करने आई एक महिला (one woman) डूबने लगी। इस दौरान एसडीआरएफ की रेस्क्यू (reskyou) टीम ने उसे तत्परता से बचा लिया गया।
टीम नेे तत्काल प्राथमिक उपचार कर उसे नया जीवनदान दिया। ई-कंपनी एसडीआरएफ के कमाण्डर तेजराज सिंह खरोडिय़ा के अनुसार बुधवार शाम 4 बजे पुष्कर सरोवर (puskar lake) के जनाना घाट समीप नागौर जिले के खींवसर तहसील के गांव खोड़वा निवासी प्रभा देवी (40) पत्नी परसाराम जाट सरोवर (lake) के पानी में जूबने लगी। घाट पर तैनात रेस्क्यू टीम ने महिला को जीवित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की।
पुष्कर मेला (puskar fair) इलाके में शराब बेची तो खैर नहीं
धार्मिक मेले के दौरान पुष्कर नगर पालिका और उससे लगते ग्रामीण इलकों में शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। वहीं मेला (fair) क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के लिए आबकारी विभाग की टीम मेला क्षेत्र और उसके आसपास के ग्रामीण इलाके पर नजर रखेगी।
धार्मिक नगरी पुष्कर (puskar) में आबकारी विभाग की ओर से पग-पग खोले गए मैखानों पर पत्रिका के अंक में प्रकाशित खबर ‘मदहोशी के ठिकानों में घिरा तीर्थगुरु पुष्कर’ के बाद कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने जिला आबकारी अधिकारी को पुष्कर नगर पालिका व उसके आसपास के गांव में धार्मिक मेले (fair) के दौरान शराब बिक्री पर पाबंदी लगाने के आदेश दिए।
इसमें गनाहेड़ा, देवनगर, तिलोरा और कानस समेत आसपास के गांव शामिल है। धार्मिक मेले के दौरान आबकारी विभाग की टीम चौबीस घंटे तैनात रहेगी। जो वैध और अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखेगी।
पांच दिन (five day) चलेगा धार्मिक मेला
अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेले (international puskar fair) में 8 नवम्बर को एकदशी स्नान के साथ पुष्कर धार्मिक मेले की शुरूआत होगी। पांच दिन तक चलने वाले धार्मिक मेले का समापन 12 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ होगा।
ऊंट नृत्य पर खूब बजी तालियां, ऊंट पालकों को मिली दाद
मेला मैदान में बुधवार को अश्व नृत्य प्रतियोगिता देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच काफी रोमाचंक और आकर्षण का केंद्र रही। ढोल की थाप पर पशुपालकों ने भी अपने अपने अश्वों को खूब नचाया। आयोजन स्थल कई बार तालियांे से गूंज उठा। प्रतियोगिता में कुल 15 अश्व वंश शामिल किए गए। इनमें नागौर जिले के कुचामन शहर के पोकर राम का अश्व ऩृत्य करने में पहले स्थान पर रहा। दूसरे स्थान(second possion) पर बिजयनगर के महेश व नागौर के पन्ना लाल के अश्व रहे। सभी को पुरस्कार दिए गए।ॉ
कबड्डी मुकाबले में परदेसी जीते
मेला मैदान में बुधवार को देशी व विदेशी पर्यटकों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रोमांचक रहा। दोनों टीमों के सात-सात खिलाडियों ने कबड्डी के दांव-पेंच आजमाए। विदेशी पर्यटकों ने पांच पॉइंट से प्रतियोगिता जीती। उन्हे पुरस्कृत किया गया। मैच जीतकर विदेशी खिलाड़ी बहुत खुश हुए तथा जोर से हूटिंग करते हुए खुशी व्यक्त की।
मास्क (mask) बांधकर प्रदूषण से बचाव
दिल्ली में प्रदूषण के बाद पुष्कर पहुंचे विदेशी पर्यटक भयग्रस्त नजर आए। अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेले (international puskar fair) में यहां पर्यटकों का दल मुंह पर मास्क लगाकर घूमते मिले। मेला मैदान में विभिन्न खेलकूद एवं अश्ववंश की प्रतियोगिताओं को देखने के लिए पर्यटकों के दल में अधिकांश सैलानियों के मुंह पर मास्क बाधे मिला। गाइड के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के चलते एहतियात बरतने के लिए मास्क लगाए गए हैं। हालांकि पुष्कर में प्रदूषण व धुएं की स्थिति नहीं है मगर सुबह शाम आसमान मे छाने वाली धूंध से भी पर्यटक बचने का जतन कर रहे हैं।
Published on:
06 Nov 2019 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
