23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Navratra Festival: पुष्कर घाटी नौसर माता मंदिर मैं नवरात्रा पर विशेष श्रृंगार, देखे वीडियो

नौसर माता मंदिर(nosar mata mandir) में शारदीय नवरात्र महोत्सव(navratra mahotsav) में मां भगवती नवदुर्गा का विशेष पूजा अर्चन प्रतिदिन चल रहा है आज चंद्रघंटा भगवती का विशेष पूजन हुआ एवं पूरा 9 दिन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है जिसके अंदर प्रातः 8:00 बजे मध्यान्ह 12:00 एम शाम 7:00 बजे आरती की जाती है ।

Google source verification

अजमेर

image

Jai Makhija

Oct 01, 2019

(pushkar ghati nosar mata mandir)नौसर माता मंदिर में शारदीय नवरात्र महोत्सव में मां भगवती नवदुर्गा का विशेष पूजा अर्चन प्रतिदिन चल रहा है आज चंद्रघंटा भगवती का विशेष पूजन हुआ एवं पूरा 9 दिन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है जिसके अंदर प्रातः 8:00 बजे मध्यान्ह 12:00 एम शाम 7:00 बजे आरती की जाती है ।पीठाधीश्वर श्री रामा कृष्णा देव बताया कि नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम अष्टमी एवं नवमी को रहेगा ।
*अष्टमी रविवार 6 अक्टूबर 2019*
मां भगवती की विशेष अन्य भोग आरती मध्यान्ह 12:00 बजे एवं मां भगवती का हवन एवं शाम को दुर्गा अर्पण संगीत संध्या आयोजन जो शास्त्री संगीत द्वारा आयोजित है।
*नवमी सोमवार 7 अक्टूबर 2019*
मां भगवती का विशेष पूजन एवं हवन पूर्णाहुति एवं शाम 7:00 बजे महा आरती का आयोजन एवं भगवती मां का जागरण एवं प्रसादी आयोजन आरती पश्चात ।

READ MORE: Ramlila : चतुर्भुजा अवतार के साथ राम सीता जन्म का हुआ मंचन

READ MORE:Dandiya Festival: शहर भर में डांडिया की धूम, देखें वीडियो

READ MORE: Selfie point : चंद दिनों में टूटा अजमेर का ‘दिल’