अजमेर. शहरवासियों ने साल 2020 (Year 2020) का स्वागत किया। बीते साल के अंतिम दिन सतरंगी नजारा (colourfull ajmer) नजर आया। होटल-रेस्टोरेंट से लेकर सडक़ों पर लोग जोश, जुनून, उल्लास से डटे रहे। बुधवार सुबह से लोग एकदूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहते हुए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Read More:CCTV में कैद हुई Murder की वारदात, अजमेर के युवक का Mumbai में Murde
जयपुर रोड, पुष्कर रोड और अन्य राजमार्गों पर बने गार्डन रेस्टोरेंट-होटल में भी न्यू ईयर (new year celebration) मनाया गया। स्वामी कॉम्पलेक्स चौराहा, अजमेर क्लब के अलावा कॉलोनियों, सोसाइटी और अन्य स्थानों पर सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम हुए।
Read More:CBSE: स्टूडेंट्स हो जाएं तैयार, 2020 की शुरुआत होगी प्रेक्टिकल से
थिरके डीजे की धुनों पर
होटल, रेस्टोरेंट में 2020 के स्वागत को लोग आतुर दिखे। डीजे डांस फ्लोर (dance floor) पर रीमिक्स और हिंदी-अंग्रेजी गीतों पर नौजवान, महिलाएं-पुरुष, बालक-बालिकाएं थिरकते रहे। कई जगह म्यूजिकल पार्टियों ने भी दिलकश प्रस्तुतियों देकर लोगों को नाचने-गाने पर मजबूर कर दिया। सब एकदूसरे को हैप्पी न्यू ईयर की बधाई (greetings) देने में जुट गए।
Read More: 2020 Gift: पुलिस का तोहफा, womens और Girls सीखेंगी सेल्फ डिफेंस
सुबह भी चलाए पटाखे
अजमेर क्लब, जयपुर रोड, मदार गेट, वैशाली नगर, शास्त्री नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, कोटड़ा, पंचशील और अन्य इलाकों में युवाओं-बच्चों ने सुबह पटाखे (crackers)चलाकर नए साल का स्वागत किया। कई जगह नए साल के जश्न में मिठाई भी बांटी गई।
Read More: 2020 में अच्छी रैकिंग के लिए होटल और समारोह स्थलों पर लगानी होगी ये मशीन
मोबाइल पर सेल्फी-वीडियो…
लोगों ने फेसबुक-यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किए। रिश्तेदारों-परिजनों को नए साल की शुभकामनाओं का दौर जारी है। फेसबुक (facebook), वॉट्सएप (whatsapp), ट्विटर पर वीडियो, न्यू ईयर मैसेज (new year message) भेजे जा रहे हैं। मोबाइल पर ट्रेफिक काफी बिजी है।
Read More:कड़ाके की ठण्ड में आधी रात को सड़क पर उतरे देवदूत, जिसने देखा उसकी आंखें रह गई फटी
धार्मिक संस्थाओं के कार्यक्रम
शहर में नए साल के पहले दिन धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट चर्च में विशेष न्यू ईयर सर्विस (new year service) रखी है। गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी के तत्वावधान में नववर्ष की दुआ की गई। दरगाह में कव्वाली पेश करने साथ-साथ खजूर खिलाए गए। इसमें सैयद पीर कल्लू मियां, सैयद जमील चिश्ती, सैयद एहतेशाम अहमद, शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, सैयद सलीम चिश्ती, अब्दुल नईम खान, काजी मुनव्वर अली, सरवर सिद्दीकी और अन्य मौजूद रहे।