19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा ‘मैं पुलिस से परेशान होकर जान दे रहा हूं’

धोलाभाटा गहलोतों की डूंगरी क्षेत्र में रविवार शाम एक युवक ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर जान दे दी। अलवरगेट थाना पुलिस को युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पुलिस से परेशान होने की बात लिखी है।

less than 1 minute read
Google source verification
young man committed suicide in ajmer

अजमेर। धोलाभाटा गहलोतों की डूंगरी क्षेत्र में रविवार शाम एक युवक ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर जान दे दी। अलवरगेट थाना पुलिस को युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पुलिस से परेशान होने की बात लिखी है। उसके खिलाफ शहर के विभिन्न पुलिस थानों में चोरी, चेन स्नेचिंग समेत 6 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस शव को मोर्चरी में रखवाकर अनुसंधान में जुटी है।

पुलिस के अनुसार रविवार शाम सूचना मिली कि धोलाभाटा गहलोतों की डूंगरी निवासी राजेश उर्फ रवि (28) पुत्र लक्ष्मण जोशी ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा पहले से खुला था, जबकि अन्दर राजेश फंदे पर लटका मिला। पुलिस को कमरे में सुसाइड नोट मिला, जिसे जब्त कर लिया गया।

शहर के थानों में छह मुकदमे हैं दर्ज
पड़ताल में आया कि राजेश के खिलाफ शहर के विभिन्न पुलिस थानों में छह मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ अलवर गेट, क्लॉक टावर और गंज में चोरी, चेन स्नैचिंग और जुआ एक्ट में 6 मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस पड़ताल में आया कि राजेश विवाहित है। पुलिस को सुसाइड नोट में ‘मैं पुलिस से परेशान होकर जान दे रहा हूं‘ लिखा मिला। अलवर गेट थाना पुलिस ने घटनास्थल (कमरे) को सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें : प्रेम-प्रसंग का मामला, युवक-युवती नहर में कूदे

युवक ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या की है। कमरे में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पुलिस से परेशान होने की बात लिखी है। सुसाइड नोट जब्त कर शव को मोर्चरी में रखवाया है। उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 6 मुकदमे दर्ज हैं। अनुसंधान किया जा रहा है।
श्याम सिंह, थानाप्रभारी, अलवर गेट