अजमेर. चेटीटंड के उपलक्ष्य में सिंधी के सैकड़ों युवाओं ने मंगलवार को दोपहिया वाहन रैली निकाली। इस दौरान हेलमेट भी वितरित किए। उन्होंने हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने का संकल्प भी लिया। रैली में एक वाहिनी महिलाओं की भी रही।
रैली जतोई दरबार से प्रारंभ हुई। जतोई दरबार के फतनदास, प्रेम प्रकाश आश्रम के संत राजूराम, श्री सोमनाथ महादेव धाम के गोरधननाथ सहित अन्य ने रैली को रवाना किया। वक्ताओं ने कहा कि युवा अपने देश, समाज और परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सड़क दुर्घटनाओं में हजारों लोगों की मौत हो जाती है। लेकिन दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीटबेल्ट लगाने से लोग बच जाते हैं। इसलिए सुरक्षित ड्राइविंग करनी चाहिए।
युवा सिंधी समाज के अध्यक्ष राजा सोनी ने बताया कि सिंधी युवा संगठन की ओर से 500 हेलमेट वितरित किए गए। 1500 से अधिक की संख्या में रैली में लोगों ने भाग लिया। महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने हेमू कालानी युवा वाहिनी, महाराजा दाहरसेन सामाजिक वाहिनी, सूर्य कुमारी व परमल महिला वाहिनी के रूप में रैली का संचालन किया। संस्था संरक्षक तुलसी सोनी व कंवलप्रकाश किशनानी, कुमार लालवानी युवाओं से समाज के कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया। रैली जतोई दरबार से विभिन्न मार्गों से होती हुई। गंज स्थित शिव मंदिर पर संपन्न हुई। यहां भागचंद दौलताणी, ताराचन्द, लक्षमणदास दौलताणी, रमेश लालवाणी ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। रैली में मंत्री गौरव मीरवानी, संजय खानवानी, ललित साजनानी, जयकुमार बच्चानी, हरीश टिलवानी, देवीदास साजनानी, विजय हंसराजानी, हितेश गनवानी, कबीर केवलानी, बंटी आलवानी, पार्षद रमेश चेलानी, जितेन्द्र रंगवानी, काजल जेठवानी, पूजा तोलवानी, श्वेता शर्मा ने व्यवस्थाएं संभाली।