
Street lights
अजमेर.अजमेर विकास प्राधिकरण ADAमें इन दिनों विकास के नाम पर मनमर्जी का खेल चल रहा है। कई कॉलोनियों में बिना विकास शुल्क जमा करवाए ही विकास किया जा रहा है तो कहीं पर विकास शुल्क जमा करवाने के बाद भी यहां रहने वाले लोग विकास development की राह देख रहे हैं। बात हो रही जनाना janna Hospital से एमडीएस यूनिवर्सिटी मुख्य मार्ग की। इस मार्ग पर बैंक कॉलोनी, शुभम कॉलोनी,परशुराम कॉलोनी, वीरतेजा कॉलोनी,सरस्वती नगर,महेश कॉलोनी,रेवन्यू कॉलोनी अम्बा पार्क कॉलोनी, अम्बिका कॉलोनी, जय हनुमान कॉलोनी,अर्जुन कॉलोनी, साईं कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी स्थित है। ये कॉलोनियों नियममशुदा है। इनका विकास शुल्क जमा है। इनका कायड़-यूनिवर्सिटी चौराह जनाना अस्पताल होते हुए पुष्कर नागौर तथा बीकानेर सहित अजमेर को जोडऩे वाला यह मुख्य मार्ग ही अंधेरे में है। रोड लाइटें नहीं होने से यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी वाहनों की आवाजाही तथा उनकी तेज रोशनी के कारण रात्रि में अन्य को सडक़ पर देखना मुश्किल होता है। सडक़ पर अंधेरा होने के कारण इस सडक़ पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
सरकारी कार्यालयों की भरमार
जनाना अस्पताल एमडीएस रोड पर जनाना अस्पताल का गल्र्स नर्सिंग कॉलेज व हॉस्टल है। देवनारायण छात्रावास का गल्र्स हॉस्टल है। पंचायतीराज विभाग का पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का कार्यालय, भू-जल विभाग, सहायक अभियंता इलेक्ट्रिकल का कार्यालय, आबकारी थाना,एसओजी,एटीएस कार्यालय, आरआरवीपीएन का 132 केवी जीएसएस,लॉ कॉलेज,आयुर्वेद चिकित्यालय, एमडीएस यूनिवर्सिटी, कुलपति निवास है। शाम होते ही सडक़ पर अंधेरा फैल जाता है इससे महिलाओं सहित अन्य कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इनका कहना है
मदस विश्वविद्यालय तिराह से कायड़ चौराहे, घूघरा, कायड़ व जनाना रोड पर रोड लाइट की व्यवस्था नहीं है। शाम को अंधेरे के कारण रोड सूनसान रहता है। आए दिन हादसे होते हैं। करीब 500 छात्र स्कूल कॉलेज व छात्रावास में रहते हैं। रात्रि में अवैध गतिविधियां होती हैं। हम कई बार प्रशासन को शिकायत दे चुके हैं। प्रशासन को इस रोड पर लाइटों की व्यवस्था करनी चाहिए।
उमराव सिंह राठौड़, सचिव, कायड़
कॉलोनी विकास समिति भूणाबाय तिरोह से कायड़ तिराहे तक जनाना रोड जाने वाली सडक़ सूनसान रहती है व अंधेरा रहता है। इससे क्षेत्रवासी भयभीत रहते हैं।
प्रेम राज,स्थानीय निवासी
Published on:
08 Sept 2020 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
