
यूपी की राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी UP Ground Breaking Ceremony तीन में यूपी के अलीगढ़ Aligarh के 37 उद्योगों को शामिल किया गया। जिसमें 1500 करोड़ रुपये के निवेश की भी आधारशिला रखी गई। जबकि इसमें से 60 फीसदी उद्योग पहले ही शुरू हो चुके हैं। बाकी निर्माणाधीन हैं। इसमें ताला-हार्डवेयर, सीमेंट इंडस्ट्री को शामिल किया गया। इसी के साथ दो उद्यमियों ने लखनऊ में लॉक्स हार्डवेयर के स्टॉल लगाए। तो वहीं अलीगढ़ में 20 निवेशकों को शासन से प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। जबकि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी तीन के लिए उत्तर प्रदेश शासन के स्तर से अलीगढ़ के 37 उद्यमियों का चयन किया गया था। जिसमें 3 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वालों को लखनऊ बुलाया गया था और उससे कम निवेश करने वाले उधमियों को जिला स्तर पर प्रधानमंत्री का संबोधन लाइव दिखाया गया।
इन इकाईयों को किया गया शामिल
लाइव संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने निवेशकों को औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया और सरलीकरण प्रक्रिया मुहैया कराए जाने का वादा भी किया गया। हालांकि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी तीन में अलीगढ़ में निर्माणाधीन, एनओसी की प्रक्रिया वाली, एनओसी पा चुकी व उत्पादन शुरू करने वाली इकाईयों को शामिल किया है। गभाना तहसील इलाके के सोमना में 600 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली वंडर सीमेंट ने 2022 में ही सरकार से एमओयू किया था। इसके साथ ही थाना जवां इलाके के छेरत में लिंक लॉक्स हार्डवेयर की इकाईयां अलीगढ़ के निर्यातक स्थापित कर रहे हैं। जहां पर विधि एक्सपोर्ट व लिंक लॉक्स की ओर से इकाईयां स्थापित की जा रहीं हैं। जबकि अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर में इसी साल पिस्टल के उत्पादन का दावा करने वाली इकाई वेयरविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड को भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी तीन में शामिल किया गया हैं।
डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण से मौका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण से युवाओं को बेहतर मौका मिलेगा। इसके साथ ही अलीगढ़ से नित्या क्रियेशन, दीप एक्सप्लो, एलन एंड एलवन, पीवीएम इंशुलेशन समेत अन्य निवेशक शामिल हुए। जबकि लक्ष्मी मेटल व तिरुपति ब्रास के संचालक पवन खंडेलवाल ने स्टॉल लगाई। सीमेन्ट इंडस्ट्रीज, हाडवेयर, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट, डिफेंस उत्पाद समेत विभिन्न प्रकार की इकाईयां भी शामिल हुई।
Published on:
04 Jun 2022 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
