
AMU Bomb Threat: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी और दो लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। इस ईमेल के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया और मामले की जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को दी गई।
ईमेल में एक यूपीआई आईडी दी गई थी, जिस पर पैसे की मांग की गई थी। पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई की। डीएसपी अभय कुमार पाण्डेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एएमयू के आधिकारिक ईमेल अकाउंट पर धमकी भरा मेल भेजा गया था, जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई और फिरौती के तौर पर दो लाख रुपये की मांग की गई।
डीएसपी अभय कुमार पाण्डेय ने यह भी बताया कि मेल में दिए गए यूपीआई आईडी को साइबर क्राइम टीम को भेज दिया गया है, ताकि मामले की गहन जांच की जा सके। इस धमकी के बाद विश्वविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर बम स्क्वाड और एटीएस की टीमों को भेजकर चेकिंग शुरू कर दी गई। पुलिस बल भी घटनास्थल पर तैनात रहा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें: यूपी की बड़ी खबरें
यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि ईमेल के माध्यम से विश्वविद्यालय के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी दी गई थी। मेल मिलते ही तुरंत जिला प्रशासन और पुलिस को सूचित किया गया, और विश्वविद्यालय परिसर में व्यापक सुरक्षा जांच की गई। सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जांच जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है और परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
सोर्स: IANS
Updated on:
10 Jan 2025 10:33 am
Published on:
10 Jan 2025 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
