26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोलीबारी से कांपा अलीगढ़! सहरी से पहले युवक की हत्या, बदमाश मौत होने तक बरसाते रहे गोलियां

अलीगढ़ में बाइक सवार बदमाशों ने हारिस उर्फ कट्टा की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने हारिस को छह से सात गोलियां मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा इलाके में शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे की है।

2 min read
Google source verification
UP News, murder, aligarh news, aligarh murder, up police, police

तेलीपाड़ा का हारिस मरघट चौराहे से तड़के रमजान रखने से पहले सहरी के वक्त पर क्रिकेट खेलकर अपने घर लौट रहा था। उसके अन्य साथी भी अपने-अपने घर चले गए। तभी घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगते ही हारिस लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। बदमाशों ने तब तक गोलियां चलाईं जब तक उन्हें खुद युवक की मौत का यकीन न हो गया। वहीं, गोलीबारी की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जानकारी के अनुसार, घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठे किए हैं। हत्याकांड की पूरी वारदात पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें हमलावरों को गोलियां बरसाते देखा गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

तेलीपाड़ा इलाके में पुलिस तैनात

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और मृतक के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। जांच में सामने आया है कि हारिस का किसी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसे निशाना बनाया गया। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस वारदात के बाद तेलीपाड़ा इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें:पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस विभाग में दौड़ी शोक की लहर

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है। अधिकारी लगातार घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। इस हत्या के पीछे जो भी अपराधी हैं, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।