27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ एक हजार करोड़ रुपये में अलीगढ़ बनेगा स्मार्ट सिटी

अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी का काम करीब 1000 करोड़ रुपए का है

2 min read
Google source verification
yogi-government-will-make-farmers-entrepreneurs-know-full-plan.jpg

Yogi on Smart City

अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी का काम करीब 1000 करोड़ रुपए का है और इसमें से ढाई सौ करोड़ रुपए लक्ष्य का काम हुआ हैं. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के काम के वर्क आर्डर ईशु हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के 14 काम कंप्लीट हो गए हैं और अगर इसमें कुछ कमियां होती है तो उसको ठीक कराने के लिए जिम्मेदार हैं.
वही नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2021 से लेकर 7 जनवरी 2022 के बीच में 820 करोड़ रुपए के टेंडर को फाइनल किया गया है. उन्होंने बताया कि आचार संहिता का समय खत्म हो गया है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग प्रोजेक्ट अलग-अलग समय में कंप्लीट किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शहर का बढ़िया डेवलपमेंट होगा, ताकि सड़कें अच्छी हो और जल निकासी की व्यवस्था भी बेहतर हो.

नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि ड्रेनेज व्यवस्था के लिए 54 करोड़, सड़क, पटरी, चौराहा सुंदरीकरण के लिए 189 करोड़ रुपये . सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंट्रोल के लिए 100 करोड़ों रुपए, पार्किंग और बिल्डिंग व्यवस्था के लिए ₹590 करोड़, पेयजल के लिए 93 करोड़, स्पोर्ट्स कंपलेक्स के लिए भी 66 करोड़, पर्यटन और धार्मिक स्थल विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगले 2 से 3 महीने में स्मार्ट सिटी का काम धरातल नजर आयेंगा.

गौरांग राठी ने कहा कि शहर की मूलभूत समस्या पेयजल, ड्रेनेज, सफाई को लिया गया है. तो वहीं दूसरी तरफ शिक्षा, सुंदरीकरण और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का भी काम किया जा रहा है. गौरांग राठी ने कहा कि जुलाई 2023 में स्मार्ट सिटी के सभी प्रोजेक्ट कंप्लीट हो जाएंगे और 2024 में प्रोजेक्ट खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी अड़चन आएंगी उसको सॉल्व करेंगे.