
एएमयू: इन प्रोफेशनल कोर्सिस में एडमीशन लेने का एक और मौका, 10 तारीख तक करें आवेदन
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में संचालित प्रोफेशनल कोर्सिस में एडमीशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। कुछ कोर्सिस में एडमीशन के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब 10 अगस्त तक आप इन कोर्सिस में एडमीशन ले सकते हैं।
छात्रों की मांगों पर बढ़ी तिथि
एएमयू पॉलीटेक्निक परिसर में संचालित फूड क्राफ्ट संस्थान में चल रहे होटल मैनेजमेंट विभिन्न ट्रेडों में सर्टीफिकेट एवं डिप्लोमा तथा पीजी डिप्लोमा में प्रवेश प्रक्रिया चालू है। इन कोर्सिस में एडमीशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त कर दी गई है। संस्थान के सचिव एवं प्राचार्य नीलेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया है कि उपरोक्त कोर्सिज में दाखिले की अंतिम तिथि पूर्व में 31 जुलाई घोषित की गयी थी जिस पर अभ्यार्थियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए शेष सीटों के लिए दाखिले की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 अगस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों की मांगों के दृष्टिगत संस्थान में दाखिला लेने का एक और अवसर प्रदन किया गया है। नीलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है कि इच्छुक अभ्यार्थी अब 10 अगस्त तक शेष बची सीटों के लिए 10 अगस्त तक आवेदन कर प्रवेश ले सकते हैं।
भारत सरकार से संबद्ध हैं कोर्सिस
नीलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है कि संस्थान में चल रहे सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स, नेशनल काउंसिल आॅफ होटल मैनेजमेंट एण्ड कैटरिंग टेक्नालोजी परिषद, नोएडा, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार से संबंद्व हैं। फूड क्राफ्ट संस्थान, अलीगढ़ पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक मात्र ऐसा संस्थान है जो पर्यटन/आतिथ्य के क्षेत्र में विभिन्न रोजगार पूरक कोर्सिज संचालित करता है तथा जिसको पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नंबर एक संस्थान से नवाजा जा चुका है। संस्था में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट या स्नातक व उच्च शिक्षा प्राप्त युवक/युवतियां दाखिला ले कर पर्यटन व आतिथ्य के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। दाखिले के फार्म संस्थान के कार्यालय से वितरित किये जा रहे हैं एवं संस्थान की वेबसाइ से डाउनलोड किये जा सकते हैं।
Published on:
02 Aug 2018 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
