
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में तय कार्यक्रम के मुताबिक आज 71 वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने बोलना शुरू किया। नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर ( National Register of Citizens) का विरोध कर रहे छात्रों ने व्यवधान डाला। काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। इन छात्रों को पकड़ लिया गया।
कुलपति के संबोधन को किया गया बाधित
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने मुख्य अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक़ मंसूर, रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद आईपीएस सहित अन्य लोग भी एसएस हॉल साउथ स्थित स्ट्रेची हॉल पहुंचे। कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद जैसे ही कुलपति तारिक मंसूर ने बोलना शुरू किया, छात्रों के एक गुट ने उनके संबोधन को बाधित करना शुरू कर दिया। इस दौरान काले झंडे दिखाने की कोशिश करने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी की प्रोक्टोरियल टीम ने दौड़कर पकड़ा। सभी विरोध कर रहे छात्रों को टीम अपनी गाड़ियों में भरकर ले गई।
कुलपति ने दी बधाई
कुलपति तारिक मंसूर से जब इस विरोध प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कुछ न बोलते हुए सिर्फ 71 वें गणतंत्र दिवस की बधाई सभी को दी। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों को रिपब्लिक डे की हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं।
इनपुटः अर्जुन देव वार्ष्णेय
Published on:
26 Jan 2020 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
