
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के राजा महेंद्र प्रताप सिटी हाई स्कूल (Raja Mahendra Pratap Singh City High School) में छात्र को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। आरोप है कि साथ में पढ़ने वाले छात्र ने स्कूल कैंपस में छात्र पर केरोसिन डालकर आग लगा दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। केरोसीन डालकर आग लगाने वाला आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया। जबकि,पूरे परिसर में इस घटना की वजह से सनसनी फैल गई।
बन्ना देवी थाना इलाके का मामला
यह पूरा मामला बन्ना देवी थाना इलाके का बताया जा रहा है। यहां के राजा महेंद्र प्रताप सिटी हाई स्कूल में पढ़ने वाला कैफ नाम का छात्र स्कूल कैंपस में अपने दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान अदनान नाम का छात्र अपने दोस्तों के साथ आया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह पूरी घटना स्कूल के साइकिल स्टैंड के पास हुई। इस घटना के स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल छात्र को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
Published on:
12 Sept 2023 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
