
शरजील की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे AMU छात्र, जल्द रिहा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) कैंपस में भड़काऊ भाषण देने और देशद्रोह के आरोप में बिहार से गिरफ्तार किए गए जेएनयू छात्र शरजील इमाम के समर्थन में एएमयू छात्र उतर गए हैं। मंगलवार देर शाम एएमयू कैंपस में शरजील की गिरफ्तारी के विरोध में मार्च निकाला गया और उसकी रिहाई की मांग की गई। इस दौरान छात्र-छात्रों ने ऐलान किया कि अगर शरजील को जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो ‘ऐसा कुछ होगा, जिसका किसीको अंदाजा नहीं है’। उधर एएमयू प्रशासन मार्च में शामिल छात्रों को चिह्नित करने और उन पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है।
बता दें कि जेएनयू छात्र शरजील इमाम 16 जनवरी को एएमयू आया था। यहां बाब-ए-सैयद गेट पर चल रहे धरना में वह शामिल हुआ। इसी दौरान उसने कहा था कि अगर ‘चिकन नेक’ (असम और पूर्वोत्तर) को भारत से अलग कर दिया जाए तो भारत सरकार को झुकाया जा सकता है। साथ ही उसने भड़काऊ भाषण देते हुए कहा था कि यहां की पटरियों और सड़कों पर इतना मवाद भर दो कि साफ करने में ही दो महीने निकल जाएं। शरजील का भाषण वायरल होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इस विरोध के पीछेअसल मककसद कुछ और है। माहौल खराब करने का बड़ा प्लान हो सकता है।
यह भाषण सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। शरजील के खिलाफ अलीगढ़, दिल्ली व अन्य पांच-छह शहरों में देशद्रोह व अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हुए। शरलीज की तलाश शुरू हुई तो वह भूमिगत हो गया, मंगलवार को आखिरकार उसके भाई की निशानदेही पर दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने उसे बिहार से गिरफ्तार कर लिया।
इस गिरफ्तारी के विरोध में देर शाम तमाम एएमयू छात्र-छात्राएं इकट्ठे हुए और मार्च निकालने का फैसला लिया। लाइब्रेरी से डक पॉड तक मार्च निकाला गया। इस दौरान एक बार फिर मोदी, योगी की कब्र खुदेगी जैसी नारे लगाए गए। इस दौरान छात्रों ने ऐलान किया कि अगर जल्द ही शरजील की रिहाई नहीं हुई तो बहुत गंभीर परिणाम होंगे। ऐसा कुछ होगा, जिसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया होगा।
उधर एएमयू प्रशासन ने इस मार्च से पल्ला झाड़ लिया है। एएमयू प्रशासन ने इस मार्च की निंदा करते हुए कहा है कि यह राष्ट्रविरोधी गतिविधि है। मार्च में जो भी छात्र-छात्राएं शामिल हुईं उनको चिन्हित किया जाएगा।
इनपुटः अर्जुन देव वार्ष्णेय
Published on:
29 Jan 2020 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
