25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AMU छात्रनेता के बिगड़े बोल, संघ-भाजपा नेताओं के प्रवेश पर बोटियां नोंचने की धमकी

मोहम्मद फहद ने धमकी दी है कि सात नहीं 700 भाजपा विधायकों को लेकर आयें और विश्वविद्यालय के अंदर घुस कर दिखा दें।

2 min read
Google source verification
AMU

अलीगढ़।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति के दीक्षांत समारोह में शामिल होने को लेकर भाजपा व संघ नेताओं का विरोध तेज हो गया है। एएमयू के यूनियन हॉल में छात्र संघ की बैठक हुई। इस दौरान सचिव मोहम्मद फहद के बोल बिगड़ गए। उन्होंने भाजपा और संघ के नेताओं के आने पर बोटी-बोटी काट देने की बात तक कह डाली। सचिव ने आरोप लगाया कि आरएसएस व बीजेपी के लोग बयानबाजी करके विश्वविद्यालय को सियायत का अड्डा बना रहे हैं। छात्रसंघ सचिव ने कहा कि भाजपा की मानसिकता यही है कि किसी तरह से शैक्षिक रुप से इसे पीछे किया जाए। विश्वविद्यालय का प्राइवेटाइजेशन कराना चाह रहे हैं।

सात नहीं, 700 विधायक आएं तो भी नहीं घुसने देंगे

छात्रंसघ सचिव ने कहा कि एएमयू ने सिर्फ राष्ट्रपति को दीक्षांत समारोह में दावत दी है, न कि किसी और को। भाजपा के एक एमपी के बयान कि 'अलीगढ़ के सातों विधायकों को लेकर विश्विविद्यालय में आऊंगा' पर सचिव मोहम्मद फहद ने कहा कि सात नहीं सात सौ विधायकों को लेकर आयें, और विश्वविद्यालय के अंदर घुस कर दिखा दें। उन्होंने कहा कि ये तो गुंडों और लुटेरों वाली बात हुई, कि किसी के घर में घुस जाएं। यूनियन सचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय का मालिक छात्र है, यहां का एएमयू प्रशासन नहीं है। फहद ने कहा कि एएमयू इंतजामिया को चेतावनी दी है कि इंतजामियां में बैठे मीरकासिम व मीर सादिक जैसे लोग हैं इसको उस्मानिया यूनिवर्सिटी बनाने की कोशिश न करें, नहीं तो उनकी बोटियां नोच डालेंगे। फहद ने कहा कि राष्ट्रपति का जो कार्यक्रम एएमयू में है, उसका प्रोटोकॉल पहले छात्रसंघ को बतायें। प्रोटोकॉल में कौन लोग आ रहे हैं, इसका खुलासा करें।


वीसी पर लगाए भगवाकरण के आरोप

फहद ने कहा कि एक भी संघी व भाजपा नेता कैंपस में आयेगा तो विरोध होगा। उन्होंने कहा कि 2015 में भी एक एमपी कैंपस में आ रहे थे, लेकिन घुसने नहीं दिया था। किसकी बोटी बोटी काटने पर सवाल पूछा तो फहद ने कहा कि यहां के जो इंतजामियां हैं, वीसी या अथॉरिटी भगवाकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। सचिव ने कहा कि इस विश्वविद्यालय को उस्मानिया बनाने की कोशिश न करें।


संघ पर मुसमान विरोधी होने का आरोप

संघ का विरोध क्यों करने के सवाल पर फहद ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के संस्थापक का पुतला फूंकते हैं, मुसलमानों को गद्दार कहते हुए पाकिस्तान भेजने की बात संघ के लोग कहते हैं, जब हमसे इतनी परेशानी है, तो हम उन्हें विश्वविद्यालय के अंदर कैसे बर्दाश्त करेंगे। फहद ने कहा कि एएमयू से भाईचारे की आवाज आई है, यहां सेकुलर मांइड वालों का स्वागत है, लेकिन कम्युनल लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। फहद ने कहा कि एएमयू के दीक्षांत समारोह में सातों भाजपा विधायक अंदर घुस कर दिखा दें, मैं शेरवानी ऊतार कर चला जाऊंगा।