19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमएनसी बिल के समर्थन में उतरे आयुष डाक्टर

छात्रों ने कहा कि ये भीख नहीं है, हमारा हक है जो 50 साल पहले मिल जाना चाहिए था।

2 min read
Google source verification
AYUSH doctor

अलीगढ़। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के तिब्बिया कॉलेज के छात्र, शिक्षक व प्राइवेट आयुष कॉलेज के लोग आ गये हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक के समर्थन में तिब्बतिया कॉलेज से बांबे सैय्यद गेट तक शांति पूर्वक मार्च निकाला गया। इसमें प्राइवेट आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र भी शामिल हुए, छात्रों ने सरकार के बिल लाने का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत के इन दो नेताओं को मिली भाजपा प्रदेश कार्यसमिति

आईएणए का विरोध बतााय गलत

आयुष डॉक्टरों का कहना है कि डॉक्टरों की भारी कमी है। विधेयक पास हो जाने के बाद आयुष डॉक्टर एमबीबीएस डॉक्टरों के समकक्ष आ जाएंगे। आयुष डाक्टरों को एलोपैथिक डाक्टरों के बराबर दर्जा दिया जाएगा। छात्रों ने कहा कि ये भीख नहीं है, हमारा हक है जो 50 साल पहले मिल जाना चाहिए था। केन्द्र सरकार इस विधेयक को लेकर आ रही है जो काबिले तारीफ है। आयुष शिक्षकों ने आईएमए के विरोध को गलत बताया है।

यह भी पढ़ें- एनकाउंटर के दौरान बदमाश की गोली से मोबाइल ने बचाई दरोगा की जान

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

विधेयक पास करने के बाद आयुष डाक्टरों को ब्रिज कोर्स कराया जाएगा। साथ ही इस विधेयक के पास होने के बाद आयुष डाक्टरों को मॉडर्न दवा लिखने की इजाजत मिल जाएगी। वैसे भी आयुष डाक्टर पढ़ कर आते हैं, इंटर्नशिप करते हैं, छह महीना सरकारी अस्पतालों में काम भी करते हैं। इस विधेयक के पास हो जाने से डॉक्टरों की कमी नहीं होगी। अभी तक शहर में ही लोगों को डॉक्टर मिलते थे, लेकिन विधेयक पास हो जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्र की जनता को इससे लाभ होगा। आयुष शिक्षकों ने केन्द्र सरकार के इस कदम को अच्छा बताया है, इससे स्वासथ्य सेवाओं में इजाफा होगा। आयुष छात्रों व शिक्षकों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा।