
मेरठ. मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को होने वाली एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल का पेपर रविवार देर रात सोशल मीडिया पर लीक हो गया। ये जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन-फानन में विवि के कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा ने आज होने वाले इस पेपर को स्थगित करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- अन्ना हजारे के मंच पर जमकर हुआ अश्लील डांस, लोगों ने उड़ाए नोट, देखें वीडियो-
बता दें की विश्वविद्यालय की पहली पाली में सोमवार सुबह दस से एक बजे के बीच एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल पार्ट- टू कोड 404 (सर्जरी) और दूसरी पाली में दोपहर बाद दो से पांच बजे एमबीबीएस प्रोफेशनल माइक्रोबायोलाजी की परीक्षा थी। रविवार देर रात तक छात्रों के पास वाट्सएप ग्रुप पर पहली पाली का पेपर पहुंच गया। वहीं बाजार में भी पर्चा बिकने की खूब चर्चा रही। पेपर लीक होने की बात वायरल होने की सूचना देर रात विश्वविद्यालय में पहुंची। इसके बाद तत्काल प्रभाव से दोनों पालियों की परीक्षा स्थगित कर दी गई। परीक्षा नियंत्रक नारायण प्रसाद ने बताया कि विश्वविद्यालय के पास सूचना आई है। हालांकि पेपर लीक होने की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी सावधानी बरतते हुए सोमवार को एमबीबीएस प्रोफेशनल की होने वाली दोनों पालियों की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें- तापसी पन्नू ने कहा- वेलेंटाइन डे पर अपने चाहने वालों को देंगे ये गिफ्ट तो हमेशा रहेंगे खुश
Published on:
12 Feb 2018 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
