8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ में गरजे सीएम योगी, सपा पर जमकर साधा निशाना, राम मंदिर को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीसामऊ, फूलपुर के साथ-साथ अलीगढ़ में भी रैलियां कीं। अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए 2017 से पहले का उत्तर प्रदेश याद करने की बात कही।

2 min read
Google source verification
cm yogi in aligarh

सीएम योगी ने अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 से पहले का उत्तर प्रदेश याद कीजिए जहां दंगे होते थे, कर्फ्यू लगता था, और बहन-बेटियों की सुरक्षा खतरे में रहती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय गरीबों के हक छीनने का काम किया जाता था। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक नए भारत की ओर बढ़ रहा है।

आतंकवाद को लेकर सीएम ने क्या कहा

सीएम योगी ने कहा कि आज बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ हर गांव, गरीब, और किसान को समान रूप से दिया जा रहा है। देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और आतंकवाद का खात्मा हो चुका है। मुख्यमंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 1947 में देश के विभाजन के दौरान मुस्लिम लीग ने जो समाज को बांटने का काम किया वहीं काम आज सपा कर रही है। सीएम ने कहा कि '2017 के यूपी में दंगा होता था, बहन बेटियों की इज्जत खतरे में थी'।

यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में मौत का तांडव, डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालते दिखा अस्पताल प्रशासन

लोगों की भावनाओं के साथ किया खिलवाड़

सीएम योगी ने जनता से आह्वान किया कि ऐसे मनसूबों को सफल नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में हर वर्ग और समुदाय को लाभ पहुंचाने का काम हो रहा है। देश और प्रदेश दोनों प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाजन के समय सत्ता में बैठे लोग जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैं पूछना चाहता हूं, चाहे वह कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, क्या वे कभी विकास ला सकते थे? …वे तो हमारी विरासत का सम्मान भी नहीं कर सके। आखिर अयोध्या को भव्य राम मंदिर के लिए 500 साल तक क्यों इंतजार करना पड़ा? यह केवल तब संभव हो पाया जब डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार सत्ता में आई।"