
अलीगढ़। खैर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम को बाइक सवार बदमाशों ने कॉलेज प्रबंधक की गोलियां से भूनकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद खैर कस्बे में तनाव फैल गया। हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात की गया है। हमलावरों व हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है।
कॉलेज प्रबंधक को लगी तीन गोलियां
खैर कस्बा के मोहल्ला सरफान निवासी 65 वर्षीय विजय गंगल पुत्र बांकेलाल गंगल की अलीगढ़-पलवल रोड पर दुकान है। वो खैर इंटर कॉलेज के प्रबंधक के साथ-साथ हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर भी थे। देर शाम को विजय गंगल दुकान बंदकर घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें विजय गंगल के तीन गोली लगीं। एक गोली माथे पर व दो सीने में। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते हमलावर फायरिंग करते हुए भाग गए। परिजन घायल स्कूल प्रबंधक को जेएन मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
मौके पर पूर्व विधायक भी थे मौजूद
मृतक के पुत्र का कहना है कि हमलावरों ने लूट के इरादे से गोली नहीं मारी बल्कि वे मर्डर करने ही आये थे। उसके सामने ही गोली मार कर फरार हो गए। घटना के वक्त बसपा के पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ भी मौजूद थे। परिजन रंजिश की बात से इंकार कर रहे हैं, लेकिन विजय गंगल पर स्कूल के कई मुकदमें चल रहे हैं। वारदात के बाद व्यापारियों में खासा आक्रोश है। इसको देखते हुए कस्बे में पुलिस बल तैनात किया गया है।
शार्प शूटर ने दिया वारदात को अंजाम
वारदात को जिस तरह अंजाम दिया गया है, उससे साफ हो रहा है कि हमलावर इसकी तैयारी काफी पहले से कर रहे थे। उन्होंने ऐसे समय को चुना जब विजय गंगल दुकान बंद कर घर जा रहे थे। सीओ खैर बोतरे रोहन प्रमोद का कहना है कि शार्प शूटर्स ने उन पर गोलियों से बौछार की। माथे पर गोली मारना हर किसी के बूते की बात नहीं। फिलहाल पुलिस उनके व्यापार व कॉलेज से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है।
Published on:
13 Apr 2018 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
