
BIG NEWS उपचुनाव से पहले एक बार फिर थर्राया अलीगढ़, कांग्रेस नेता को गोलियों से भूना
अलीगढ़। उपचुनाव से पहले अलगीढ़ गोलियों को तड़तड़ाहट से थर्रा गया। मंगलवार देर शाम बाइक सवार छह नकाबपोश हमलावरों ने कांग्रेस नेता मोहम्मद फारूख की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में हत्या की वजह पुरानी रंजिश सामने आ रही है।
शमशाद मार्केट निवासी कांग्रेस नेता मोहम्मद फारूख का घर के बाहर ही ऑफिस है। फारूख फाइनेंस का काम करते थे। मंगलावर शाम करीब आठ बजे फारूख ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे, इसी दौरान तीन बाइकों पर सवार होकर आए छह नकाबपोश बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंगग कर दी। फायरिंग में फारूक के पेट में दो गोलियां लगीं। हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस फारूख को जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि करीब एक वर्ष पहले भी फारूख पर जानलेवा हमला हुआ था। तब भी उनके पेट में गोली लगी थी। पुलिस के मुताबिक इस इस वारदात का भी पुराने घटनाक्रम से नाता है। इसी आधार पर आगे की जांच की जा रही है।
Published on:
16 Oct 2019 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
