23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG NEWS उपचुनाव से पहले एक बार फिर थर्राया अलीगढ़, कांग्रेस नेता को गोलियों से भूना

पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में हत्या की वजह पुरानी रंजिश सामने आ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
BIG NEWS उपचुनाव से पहले एक बार फिर थर्राया अलीगढ़, कांग्रेस नेता को गोलियों से भूना

BIG NEWS उपचुनाव से पहले एक बार फिर थर्राया अलीगढ़, कांग्रेस नेता को गोलियों से भूना

अलीगढ़। उपचुनाव से पहले अलगीढ़ गोलियों को तड़तड़ाहट से थर्रा गया। मंगलवार देर शाम बाइक सवार छह नकाबपोश हमलावरों ने कांग्रेस नेता मोहम्मद फारूख की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में हत्या की वजह पुरानी रंजिश सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें- छात्रों में जमकर चले लात घूंसे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

शमशाद मार्केट निवासी कांग्रेस नेता मोहम्मद फारूख का घर के बाहर ही ऑफिस है। फारूख फाइनेंस का काम करते थे। मंगलावर शाम करीब आठ बजे फारूख ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे, इसी दौरान तीन बाइकों पर सवार होकर आए छह नकाबपोश बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंगग कर दी। फायरिंग में फारूक के पेट में दो गोलियां लगीं। हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस फारूख को जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- संपत्ति के विवाद में सगे भाई को उतारा मौत के घाट

बताया जा रहा है कि करीब एक वर्ष पहले भी फारूख पर जानलेवा हमला हुआ था। तब भी उनके पेट में गोली लगी थी। पुलिस के मुताबिक इस इस वारदात का भी पुराने घटनाक्रम से नाता है। इसी आधार पर आगे की जांच की जा रही है।