27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aligarh News : नदी में महिला को घसीट रहा था मगरमच्छ, 14 साल की बेटी जुगाड़ से मां को बचाया, जानें कैसे?

Aligarh News : अलीगढ़ में नदी किनारे घास काटने गई महिला को मगरमच्छ नदी में खींचने लगा। मां की चीखपुकार सुनकर थोड़ी दूरी पर घास काट रही उसकी 14 साल की बेटी ने पहुंचकर उसकी जान बचाई।

2 min read
Google source verification
Aligarh News

Aligarh News : अलीगढ़ के अतरौली में नदी किनारे घास काटने गई महिला को नदी से निकले मगरमच्छ ने दबोच लिया। इस दौरान महिला की 14 साल की बेटी ने बड़ी जुगत से उसे मगरमच्छ के मुंह से छुड़ा लिया। यह घटना अलीगढ़ जिले के अतरौली थानाक्षेत्र के अहमदपुरा गांव की है। जहां शुक्रवार को एक 14 साल की बहादुर बेटी ने मगरमच्छ पर हमला बोलते हुए मां को मौत के मुंह से बचाने का साहस कर ‌दिखाया।

दरअसल, अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र के गांव अहमदपुरा में काली नदी किनारे गांव की महिला सत्यवती शुक्रवार को घास काटने गई थी। उनके साथ 14 साल की उनकी बेटी गुड़िया भी थी।

यह भी पढ़ें : अतीक-अशरफ के शूटरों ने किया बड़ा खुलासा, होटल से बरामद हुए दो मोबाइल

मां बेटी नदी किनारे दूर-दूर बैठकर घास काटने लगीं। इसी दौरान नदी से निकले मगरमच्छ ने सत्यवती का हाथ अपने मुंह में भरकर नदी में खींचने लगा। चीख-पुकार सुनकर थोड़ी दूर घास काट रही उसकी 14 साल की बेटी दौड़कर मौके पर पहुंची।

हसिया से मगरमच्छ पर कर दिया हमला
भारी भरकम मगरमच्छ देखकर पहले तो वह डर गई, लेकिन मां को चीखता देख उसने घास काटने वाले हसिया से मगरमच्छ की आंख पर वार करने शुरू कर दिए। बार-बार आंख पर हसिया के वार होने से मगरमच्छ ने महिला का हाथ छोड़ दिया। इसके बाद बड़ी फुर्ती के साथ उसने अपनी मां को मगरमच्छ से दूर किया। इस दौरान दर्द से परेशान मगरमच्छ नदी में चला गया। चीख-पुकार सुन आसपास मौजूद ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें : अतीक ने गांधी परिवार के रिश्तेदार की जमीन पर किया था कब्जा, सोनिया को ये करना पड़ा

साहसी बेटी को सम्मानित करेंगे एसडीएम
इस मामले में अतरौली एसडीएम अनिल कटियार ने बताया "यह मामला जानकारी में आया है। जांच कराने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को गांव भेजा गया है। घटनाक्रम सही मिलने पर साहसी बेटी को सम्मानित कराया जाएगा। साथ ही वन विभाग को जांच करने के लिए कहा गया है। इलाके में मगरमच्छ की दहशत न फैले उसके लिए भी ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। साथ ही गांव वालों को भी सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।"

यह भी पढ़ें : सब्जी विक्रेता को ईंट मारकर उतारा मौत के घाट, कारण जानकर चौंक जाएंगे आप