16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ में दबंगों ने कुल्हाड़ी से काटकर दंपती को मार डाला, तीन बच्चों की हालत नाजुक

अलीगढ़ के देव सैनी गांव में दबंगों ने हमला बोलकर दंपती को मौत के घाट उतार दिया। जबकि दंपती के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। घटना को अंजाम पुरानी रंजिश के चलते दिया गया है।

2 min read
Google source verification
dabangs-murdered-the-couple-in-aligarh.jpg

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र स्थित देव सैनी गांव में दबंगों ने गांव के ही पति-पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। जबकि इस हमले में दंपती के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस वारदात को सोमवार देर रात अंजाम दिया गया है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि वारदात को दो साल पुरानी रंजिश में अंजाम दिया गया है। उस दौरान पीड़ित पक्ष पर आरोपी पक्ष की एक महिला की हत्या का आरोप लगा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के देव सैनी गांव निवासी 50 वर्षीय जोगेंद्र बीमार पत्नी को अस्पताल से छुट्‌टी कराकर गांव लौट रहे थे। इसी बीच गांव में प्रवेश करते ही नाली की पुलिस टूटने पर विवाद खड़ा हो गया। जोगेंद्र ने पुलिया तोड़े जाने का विरोध किया तो एक ही परिवार के करीब 60-70 लोगों ने जोगेंद्र और उनके परिवार पर कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। इस हमले में जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जोगेंद्र की पत्नी सर्वेश और उनके तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें - जावेद पंप की पत्नी परवीन फातिमा योगी सरकार के इस फैसले को दी है हाईकोर्ट में चुनौती

पत्नी उपचार के दौरान तोड़ा दम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ गांव पहुंच गए और आनन-फानन में सभी घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सर्वेश ने भी दम तोड़ दिया। जबकि तीनों बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

गांव में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय ने बताया कि वारदात को अंजमा पुरानी रंजिश के चलते दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले में किसी की तहरीर नहीं मिली है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।