15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा के पूर्व विधायक की जमानत याचिका खारिज, पुलिस ने भेजा जेल

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राकेश सिंह को एसटीएफ ने तस्करों से विदेशी हथियार खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

2 min read
Google source verification
सपा नेता राकेश सिंह

अलीगढ़। तस्करों से विदेशी पिस्टल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह को जिला अदालत में पेश किया गया। यहां पूर्व विधायक की तरफ से जमानत अर्जी दाखिल की गयी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक राकेश सिंह को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। अब मामले में अगली सुनवाई पांच मार्च को होगी। जेल जाने से पहले क्वार्सी थाने के बाहर पूर्व विधायक समर्थकों ने हंगामा किया। कोर्ट परिसर में भी सपा समर्थक पहुंच गये थे।


भाजपा पर लगाया आरोप
जेल जाने से पहले पूर्व विधायक राकेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भाजपा राजनीतिक द्वेष व षडयंत्र के तहत कार्रवाई करवा रही है। उन्होंने कहा कि हम समाजवादी विचारधारा से है और सपा मुखिया अखिलेश यादव के समर्थक हैं। इन मुकदमों का कोई फर्क नहीं पड़ता। राकेश सिंह ने कहा कि जो इस सरकार की नाकामियों को उजागर कर रहा है, उसे राजनैतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। लेकिन उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

'मेरे खिलाफ साजिश रची गई'
सपा नेता राकेश सिंह का कहना है कि जो अधिकारी रात में उनके घर पर आये थे। उनकी कॉल डिटेल निकलवा ली जाए तो साजिश का पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ राजनैतिक षडयंत्र रचा गया। जो पिस्टल एसटीफ ने दिखाई है वो वीडियो फुटेज देखने से साफ हो जायेगा कि क्या हुआ है। मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। वो समाजवादी हैं, संघर्ष करते रहेंगे।


सपाइयों में आक्रोश
उधर, सपा के पूर्व विधायक राकेश सिंह की गिरफ्तारी से सपाइयों में आक्रोश है। जेल जाने से पहले क्वार्सी थाने के बाहर सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद कोर्ट से जब पूर्व विधायक को जिला जेल लाया गया, तब भी बड़ी तादाद में उनके समर्थक वहां मौजूद थे। उनके जेल जाते ही सपाई नारेबाजी करने लगे।