28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ में खास होगी दीवाली, इस दिन से नुमाइश मैदान में लगेगा आतिशबाजी का बाजार

अलीगढ़ में ऐतिहासिक नुमाइश ग्राउंड में लगने वाला आतिशबाजी का बाजार इस बार 16 से 26 अक्टूबर तक लगेगा। आतिशबाजी बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस के लिए कोई भी व्यक्ति 10 अक्टूबर तक कलक्ट्रेट कार्यलय में आवेदन कर सकता है।

2 min read
Google source verification
fireworks_market_will_be_held_in_the_exhibition_ground_of_aligarh.jpg

Fireworks market will be held in the exhibition ground of Aligarh

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में दीपावली के त्योहार पर ऐतिहासिक नुमाइश ग्राउंड में लगने वाला आतिशबाजी का बाजार इस बार 16 से 26 अक्टूबर तक लगेगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही आतिशबाजी बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस के लिए कोई भी व्यक्ति 10 अक्टूबर तक कलक्ट्रेट कार्यलय में आवेदन कर सकता है। साथ ही अस्थाई लाइसेंस के लिए सीएफओ व पुलिस की रिपोर्ट लगाना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन नहीं लिए जाएंगे।

200 से अधिक दुकानदार होते हैं शामिल

बता दें कि कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र स्थित नुमाइश मैदान में हर साल दीपावली के मौके पर जिले का प्रमुख आतिशबाजी बाजार लगता है। जिसके चलते दीवाली का त्योहार और अधिक खास बन जाता है। आपको बता दें कि नुमाइश मैदान में लगने वाले इस आतिश बाजार में करीब दो सौ से अधिक दुकानदार शामिल होते हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन इन दुकानदारों के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी करता है। जिसे लेकर सिटी मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारी विस्फोटक प्रदीप वर्मा ने का कहना है कि दीपावली के मौके पर प्रदर्शनी परिसर में अस्थाई लाइसेंसदारों का आतिशबाजी विक्रय के लिये 16 से 26 अक्टूबर तक बाजार लगाया जाना है।

दुकानदारों से अस्थाई लाइसेंस के आवेदन की अपील

उन्होंने बताया कि आतिशबाजी विक्रय करने के लिए अस्थाई लाइसेंस बनवाने के लिये इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन पुलिस व सीएफओ की रिपोर्ट पूरी कराकर 10 अक्टूबर तक तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा कर दें। जबकि लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए कुछ लोगों ने आवेदन कर भी दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा। जबकि आतिशबाजी संघ के अध्यक्ष प्रदीप गंगा ने सभी दुकानदारों से समय से आवेदन करने की अपील की गई है।

यह भी पढ़े - खुशखबरी: यूपी में लेक्चरर और असिस्टेंट टीचर्स पदों पर भर्ती जल्द, इस दिन से करें आवेदन