यूपी में मदरसों के सर्वे को लेकर पूर्व सपा विधायक जमीर उल्ला खान ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार मदरसों पर कार्रवाई करेगी तो हर घर में मदरसा खोला जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित मदरसों के सर्वे को लेकर पूर्व सपा विधायक जमीर उल्ला खान ने भाजपा सरकार और जिला प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करेगी तो मुसलमानों का कोई घर ऐसा नहीं बचेगा, जहां मदरसा नहीं होगा। मदरसों पर कार्रवाई करने वाले ये सभी लोग देखते के देखते रह जाएंगे। पूर्व सपा विधायक इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मदरसों लेकर मुसलमानों को ज्यादा उंगली करने की कोशिश की गई तो हम अपने बच्चों को ज्यादा कुरान की तालीम देंगे और घर-घर में मदरसा होगा।
पूर्व सपा विधायक जमीर उल्लाह खान ने कहा कि मदरसों की दीवारों को तोड़ने से इस्लाम को कोई खतरा नहीं है, बल्कि इस्लाम तो मदरसों की दीवार तोड़े जाने से और मजबूती के साथ खड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा कि 100 मदरसे क्या 1000 भी जांच रिपोर्ट में अवैध घोषित होंगे। ऐसे में अगर ज्यादा मदरसों पर पाबंदी लगाने की कोशिश की गई तो कोई घर ऐसा नहीं बचेगा जिस घर के अंदर मदरसा नहीं होगा।
'मुद्दों से भटका रही सरकार'
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी ने जितना अच्छा काम मुसलमानों के लिए किया है। उतना काम तो वर्षों से उनकी मस्जिदों में बैठे मौलवी भी नहीं कर पाए। भाजपा के कार्यों के बाद शिया-सुन्नियों के बीच होने वाले लड़ाई-झगड़े बंद हो गए हैं और भाजपा की दुआ के चलते दोनों अब एक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हिंदूवादी सरकार से नौकरी और बेरोजगारी को लेकर कुछ पूछ लिया तो मदरसों पर कार्रवाई कर मुद्दों से भटकाया जाता है।
125 में से 103 मदरसे पाए गए अवैध
बता दें कि अलीगढ़ जिले में करीब 125 मदरसे संचालित हैं, जिनमें 4 सरकारी और 121 अन्य मान्यता प्राप्त निजी मदरसे हैं। सरकार के सर्वे में 103 मदरसे अवैध पाए गए हैं। डीएम इंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि अवैध रूप से संचालित मदरसों की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। सरकार के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।