
Fraud
आगरा। ऑनलाइन फाइनेन्स के नाम पर करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय पांच शातिर गिरफ्तार किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि के निर्देशन में विभिन्न राज्यों से फाइनेन्स के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्तो की धरपकड़ हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीमों को सूचना मिली कि आगरा रोड, हाथरस अड्डा, सांई कॉम्पलेक्स में कुछ लोग ऑनलाइन फर्जी कम्पनियां चला रहे हैं। छापामारी में पांच लोग गिरफ्तार किए गए। अभियुक्तों ने कई राज्यों के गरीब व्यक्तियों से लोन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की है।
सासनीगेट क्षेत्र में संचालित कम्पनियां
अभियुक्तों से फर्म सम्बन्धी फर्जी परिपत्र, कुछ भरे हुये लोन सम्बन्धी फार्म व काफी सारा नम्बरों का डाटा, 10 मोबाइल फोन, एक टैबलेट फोन, 1 लैपटोप, 4 एटीएम, 2 चेक बुक बरामद हुई हैं। इन कंपनियों के नाम पर कर रहे थे फ्रॉड-
COMRADE FINCON SOLUTION PVT
GANPATI FINCON PVT
SHRI OM FINENCE
SARVICON PVT
इन्हें किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों में विपिन मित्तल पुत्र रमेश चन्द्र मित्तल नि. सराय दीन दयाल ,विकास पुत्र महेश चन्द्र नि.EWS 342 ADA, सतेन्द्र प्रताप पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम हसनपुर, चित्रवीर सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी पोखर के पास, पंचनगरी, दीपक पुत्र राम सिहं निवासी एडीए कॉलोनी, अलीगढ़ हैं।
शातिर लुटेरे गिरफ्तार
क्वार्सी क्षेत्र अन्तर्गत मरघट के पास चन्दनियाँ से चैकिंग के दौरान अजय उर्फ कर्मवीर पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी पोखर मोहल्ला सारसौल, अजकुमार उर्फ भुवनेश पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम त्रिवाया थाना राया जनपद मथुरा, हाल पता गुड्डू का मकान हरदासपुर थाना लोधा अलीगढ़ को मय 6900 रूपये नकद, एक तमन्चा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक चाकू बरामद किया है। क्षेत्र में घटित लूट व चोरी की घटनाओं को कबूल किया है। पुलिस ने अभियुक्तों जेल भेज दिया है।
अभियुक्त ने बरामद कराया तमंचा और रुपये
लूट के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध अभियुक्त भानुप्रकाश उर्फ सोनू पुत्र अजधीर निवासी मोहल्ला नगाइच पाड़ा कस्बा व थाना अतरौली को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। अभियुक्त ने लूट में प्रयुक्त तमन्चा व लूट के 20000 रुपये रायपुर दलपतपुर के जंगल सुधीर सिंह के खेत में शहतूत के पेड़ के नीचे से बरामद कराए हैं। रिमांड खत्म होने के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
चोरी की बाइकों समेत पकड़े
बरला मोड़ पर पुलि चेकिंग कर रही थी। तभी दो व्यक्ति दो मोटर साइकिल पर सवार छर्रा की तरफ से आते दिखाई दिये। पुलिस के टोकने पर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने मोटर साइकिलें चोरी की होना बताया। अभियुक्तों ने अपने नाम मुकेश पुत्र शेर सिंह निवासी अलफपुर, सुलेख पुत्र रोशन सिंह निवासी ग्राम गाजीपुर बताए। पुलिस ने अभियुक्तों जेल भेज दिया है।
Published on:
25 Jul 2019 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
