
Fresher party
अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में बी-फार्मा के छात्रों ने अपने जूनियर साथियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम में छात्र संदेश को मिस्टर फ्रेशर और अंशिका को मिस फ्रेशर चुना गया। मिस्टर और मिस ईवनिंग योगेश और शज़िया को चुना गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। छात्रा बबिता, नैना, अंशिका, शशि और उत्तम के डांस को सभी ने सराहा। दिव्यांश, विशाल और डेनिम के गाये मधुर गीत पर सभी झूम उठे। छात्र मोहित की शायरी ने सभी को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। दुर्गपाल की गाई गज़ल को भी सभी ने पसंद किया। बी-फार्मा प्रथम वर्ष और तृतीय वर्ष के छात्रों ने समूह नृत्य भी किया। छात्रों ने रैम्प वॉक भी किया। चार कठिन रांउड के बाद छात्र संदेश को मिस्टर और छात्रा अंशिका को मिस फ्रेशर चुना गया। निर्णायक मंडल में डॉ. पूनम रानी, डॉ. वाईपी सिंह और मनीषा उपाध्याय शामिल रहे।
छात्रों में रचनात्मकता का भी विकास
इस अवसर पर प्रो. जयंती लाल जैन ने फ्रैशर पार्टी का अर्थ इस पृथ्वी और जीवन की विचारधारा से जोड़ते हुए समझाया। प्रो. आरके शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम तनाव से मुक्त करने के लिए दवा का काम करते हैं। फार्मेसी के प्राचार्य प्रो. लाल रत्नाकर ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम अकादमिक शिक्षा का ही एक भाग है। इससे छात्रों में रचनात्मकता का भी विकास होता है।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम का संयोजन प्राध्यापक आदित्य प्रताप सिंह ने किया। संचालन नैंसी और सुमन ने किया। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार अजीत सिंह, ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. ब्रजेश शर्मा, डॉ. गौरव गर्ग, जामिया फिरदौस, दीपा, सोनी सिंह, तान्चा समेत सभी शिक्षक व छात्र मौजूद थे। छात्रों में आकाश, मानसी, सुगम, काजल आदि का सहयोग रहा।
Published on:
23 Oct 2018 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
