
अलीगढ़. जिले में दूल्हे को अपनी शादी की खुशी में शराब पीना भारी पड़ा गया। आरोप है कि दूल्हे ने शराब पीने के बाद जयमाला के दौरान जयमाला उतार कर फेंक दी और शराब के नशे में दहेज में दुल्हन पक्ष से लग्जरी कार की डिमांड कर अभद्रता कर डाली। शराबी दूल्हे को देख शादी समारोह में हंगामा हो गया तो वहीं शराबी दूल्हे की हरकतों को देख दुल्हन ने भी मंच पर ही जयमाला तोड़ते हुए शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद दुल्हन पक्ष ने पूरी रात बारात को बंधक बना लिया और खाना भी नहीं दिया। दूल्हे पक्ष को बंधक बनाने की सूचना मिलते ही थाना क्वार्सी पुलिस मौके पर पहुंची और बारातियों को बंधन मुक्त कराया। हालांकि 6 लाख 10 हजार रुपयों में दुल्हन और दूल्हे पक्ष में समझौता हो गया, जिसके बाद शराबी दूल्हे को बिना दुल्हन वापस लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र निवासी युवती की शादी जिला मुरादाबाद के मिलक रामपुर निवासी रूपेंद्र के साथ तय हुई थी। 9 दिसंबर की रात साकेत कॉलोनी स्थित केशव वाटिका में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। जयमाला कार्यक्रम में दूल्हे ने शराब का सेवन कर लिया। जयमाला कार्यक्रम में दूल्हे को शराब पिए हुए देख दुल्हन हाथों में जयमाला लिए खड़ी रही। दुल्हन ने शराब के नशे में जयमाला फेंकने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए शादी करने से इनकार कर दिया है। दूल्हे ने भी हंगामा करते हुए कार की डिमांड कर दी। दूल्हा पक्ष का आरोप है कि लड़की पक्ष ने बारात को पूरी रात बंधक बनाए रखा और बाहर से ताला जड़ दिया। दूल्हे सहित बारातियों में किसी को खाना नहीं दिया। मामले की शिकायत सुबह थाना क्वार्सी पुलिस तक पहुंची। मौके पर पुलिस पहुंच तो दोनों पक्षों में 6 लाख 10 हजार रुपये के लेन-देन की बात पर समझौता हो गया। दूल्हा पक्ष ने मुरादाबाद से रुपये मंगाकर दुल्हन पक्ष को दिए। वहीं, दुल्हन पक्ष ने भी जेवरात वापस कर दिए। सुबह करीब आठ बजे बरात बिना दुल्हन के ही रवाना की गई।
दूल्हे को नशे झूमता देख किया शादी से इनकार
बताया जा रहा है कि शादी की खुशी में दूल्हा बियर पीकर नशे में टल्ली होकर पहुंच था। दुल्हन ने दूल्हे को शराब के नशे में झूमता हुआ देख तो मंच से ही कह दिया कि तुम शराब पिए हुए हो, मैं शादी नहीं करूंगी। दुल्हन के शादी से इनकार के बाद दूल्हे के परिवार के लोगों ने कहा कि दूल्हा शादी से पहले थोड़ी सी बीयर पी लेता है, लेकिन शादी पर बीयर पीकर गलती कर दी। दुल्हन का आरोप है कि दूल्हे ने जयमाला के बाद गले में पड़ी फूलों की माला को उतार कर फेंक दिया था। इसको लेकर कहासुनी हुई थी। दूल्हे ने लग्जरी कार की डिमांड रख दी।
'मुझे नहीं पता माला उतारना अशुभ होता है'
दूल्हे का कहना है कि उसने शादी में थोड़ी सी बीयर का सेवन किया था। दुल्हन पक्ष का कार की डिमांड का आरोप गलत है। उसे पता नहीं था कि जयमाला के बाद फूलों की माला उतारना शुभ नहीं माना जाता है। गले से जयमाला उतारने को लेकर उसकी शादी में खलल पड़ गया। हंगामे के बाद बारात को गेस्ट हाउस में रातभर बंधक बनाए रखा और ताला जड़ दिया। बारातियों को खाना-पीना नहीं दिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी तृतीय श्वेताभ पांडे ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद पुलिस ने बारातियों को लौटा दिया।
Published on:
11 Dec 2021 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
