3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा की पिस्टल से चली गोली, कोतवाली आई महिला के सिर में लगी

अलीगढ़ कोतवाली में एक महिला पासपोर्ट रिपोर्ट लगवाने आई थी। दरोगा शर्मा की पिस्टल से अचानक गोली चल गई। दरोगा फरार हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
cct.jpg

अलीगढ़ कोतवाली नगर के सीसीटीएनएस कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात दरोगा मनोज शर्मा की पिस्टल से अचानक गोली चल गई। वहां पासपोर्ट की रिपोर्ट लगवाने एक महिला आई थी। उसे सिर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगी। महिला गंभीर रूप घायल हो गई।

मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
महिला को घायल अवस्‍था में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर उसका इलाज करने लगे। गोली चलने के बाद दरोगा भाग गया। पुलिस दरोगा की तलाश जुट गई है। एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी महला के हालत की जानकारी के लिए मे‌डिकल कॉलेज पहुंची।

दरोगा को कर दिया सस्पेंड
अलीगढ़ के सीनियर सुपरिंटेंडेंट कलानिधि नैथानी ने बताया कि थाना कोतवाली नगर के सीसीटीएनएस कार्यालय में एक दरोगा द्वारा अज्ञात कारण से पिस्टल से गोली चलाई गई है। गोली किसी भी व्यक्ति को नहीं लगी, लेकिन यह पास में खड़ी महिला को छू गई, जिससे उसे चोट आई है। वर्तमान में आरोपी की तलाश जारी है और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो रही है, जिसमें उसकी तत्काल निलंबन की प्रक्रिया शामिल है।