17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: रिंकू सिंह को जल्द ही मिलेगी खुशखबरी, इस पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

IPL 2023: आईपीएल 2023 में KKR के लिए खेल रहे निचले क्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह सबके चहेते बन गए हैं। दिग्‍गज क्रिकेट भी रिंकू सिंह के फैन बनते जा रहे हैं। इस लिस्ट में अब एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ चुका है।

2 min read
Google source verification
Harbhajan said IPL 2023 player Rinku Singh will soon play for India

कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की भारत के पूर्व स्टार मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह ने तारीफ की है।

Rinku singh: KKR यानी कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की भारत के पूर्व स्टार मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह ने तारीफ की है। केकेआर के ड्रेसिंग रूम में कुछ समय बिताने वाले भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि रिंकू की ग्रोथ स्टोरी उन्हें जल्द ही इंडिया कैप हासिल करने में मदद करेगी।

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर कहा, 'इंडिया कैप रिंकू के सिर से बहुत दूर नहीं है। वह एक प्रेरणादायक खिलाड़ी है। वह आज जहां है, वहां तक पहुंचने के लिए उसने कड़ी मेहनत की है। उसकी यात्रा एक जीवन सबक है। सभी बच्चों को उससे सीखना चाहिए।'

यह भी पढ़ें: Rinku singh: वह एक मैच विजेता है, IPL 2023 में KKR की जीत के बाद ब्रेट ली की बड़ी भविष्यवाणी

वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की प्रशंसा की। कैफ ने कहा, 'रिंकू सिंह में परिपक्वता है। उनका फुटवर्क बहुत अच्छा है। वह स्ट्राइक रोटेट भी करते दिखते हैं। रिंकू जानता है कि अपने फॉर्म को अच्छी पारी में कैसे बदलना है और वह यह भी जानता है कि कब गियर बदलना है। वह बड़े शॉट्स मारने में भी सक्षम है।'

अब तक जड़े हैं दो अर्धशतक
बता दें कि रिंकू सिंह ने अब तक 11 मैचों में रिंकू सिंह ने 56.17 के औसत और 151.12 की स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 58 रन उनका अब तक का सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने आईपीएल 2023 में अब तक दो अर्धशतक जड़े हैं।

गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने वाली है KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स गुरुवार को ईडन गार्डंस में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने वाली है। केआरआर के अब तक 11 मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं। उनके पास चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दो और मैच हैं, क्योंकि वे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।