
मगध एक्सप्रेस के इंजन में फंसा मिला बुजुर्ग का सिर
अलीगढ़। रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आई एक ट्रेन कौतूहल का विषय बन गई। कारण था, ट्रेन के इंजन में किसी बुजुर्ग व्यक्ति का कटा हुआ सिर फंसा था। ट्रेन से टकराने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति का सिर धड़ से अलग होकर इंजन में फंस गया। जब नान स्टाप ट्रेन अलीगढ़ पहुंची तो लोग उस भयावह नजारे को देखकर सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने इंजन में फंसा हुआ बुजुर्ग का सिर निकाला। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल मोर्चरी में व्यक्ति का सिर रखवाया गया है।
इंजन के बेलन में फंसा था सिर
घटना गुरुवार देर शाम की है। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से चली सुपरफास्ट नान स्टाप मगध एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों की नजर गाड़ी के इंजन पर पड़ी तो उनके रौंगटे खड़े हो गए। ट्रेन के इंजन के बेलन में बुजुर्ग व्यक्ति का सिर फंसा हुआ था। ना धड़ का पता था और ना हाथ और पैर। लोग इस भयानक मंजर को देखकर सन्न रह गए। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जीआरपी पुलिस ने सिर को ट्रेन के इंजन से निकाला। यह सिर किसका है, इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसे शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
सोमना स्टेशन के पास हुआ हादसा
जीआरपी इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडे ने बताया कि दिल्ली से अलीगढ़ के बीच में पड़ने वाले सोमना स्टेशन के करीब यह हादसा हुआ। जिसमें एक बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद धड़ का तो कुछ पता नहीं चला लेकिन उसका सिर ट्रेन के इंजन में लगे बेलन में फंस गया। इंजन में फंसा सिर वहां से अलीगढ़ तक सफर करता रहा। यहां आकर उसे निकाल लिया गया है। पुलिस इसकी शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है।
Published on:
22 Sept 2017 07:43 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
