29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aligarh: अमरनाथ यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं से संपर्क टूटा, डीएम ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

एडीएम सिटी पटेल ने बताया कि अमरनाथ से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए वहां के स्थानीय प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं और अमरनाथ से जिला प्रशासन अलीगढ़ को जो भी सूचना मिलेगी उसके बारे में परिजनों को तत्काल कंट्रोल रूम से जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
helpline_number_issued_for_pilgrims_of_aligarh_stranded_in_amarnath_yatra.jpg

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ से अमरनाथ यात्रा चार धाम की यात्रा करने के लिए गए श्रद्धालुओं से परिवार के लोगों का संपर्क टूट गया है। जिससे उनके परिजन परेशान हैं। जिसे देखते हुए अलीगढ़वासियों के लिए डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं। इस संबंध में एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि अमरनाथ में बादल फटने से आई आपदा के कारण अमरनाथ में फंसे अलीगढ़ के लोगों के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर कंट्रोल रूम के दो नंबर 8923936243 व 8923936388 जारी किए गए हैं। इन नंबर पर संपर्क कर के परिजन अमरनाथ यात्रा पर गए अपने संबंधियों से संपर्क के लिए सहायत प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े - अमरनाथ गुफा में हुई त्रासदी में नोएडा के कई दर्शनार्थी फंसे, दो की अब तक कोई खबर नहीं

एडीएम सिटी ने की ये अपील

एडीएम सिटी पटेल ने आगे बताया कि अमरनाथ से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए वहां के स्थानीय प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं और अमरनाथ से जिला प्रशासन अलीगढ़ को जो भी सूचना मिलेगी उसके बारे में परिजनों को तत्काल कंट्रोल रूम से जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके साथ ही एडीएम सिटी पटेल ने अपील की है कि अमरनाथ में फंसे अलीगढ़वासियों के परिजनों से अनुरोध है कि उन लोगों के आधार कार्ड, उनके मोबाइल नंबर और परिजन अपना मोबाइल नंबर कन्ट्रोल रूम के दोनों नंबरों पर उपलब्ध करा दें।

यह भी पढ़े - Mathura: मुड़िया पूर्णिमा मेले को लेकर तैयारी पूरी, आने से पहले जानें नई यातायात व्यवस्था

अलीगढ़ से करीब 700 श्रद्धालु यात्रा पर

आपको बताते चलें कि अमरनाथ यात्रा के लिए यूपी के कई जिलों समेत अलीगढ़ से करीब 700 के करीब श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा करने के लिए गए हुए थे। लेकिन यात्रा के दौरान अमानाथ गुफा के पास बादल फटने से बाढ़ आ गई थी। इस दौरान बड़ा हादसा हुआ था। जिसके कारण अलीगढ़ के करीब 50 श्रद्धालुओं का परिवार के लोगों से संपर्क टूट गया है। इनमें से कई श्रद्धालु ऐसे भी हैं, जो दोपहर में दर्शन कर लौट रहे हैं। वैसे सभी के सकुशल होने की संभावना हैं। वहीं बताया जा रहा है कि पहले जत्थे में गए सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं और यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया।