1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hindu Gaurav Diwas: याद किए गए पूर्व सीएम कल्याण सिंह, अलीगढ़ में अमित शाह ने भरी हुंकार

Hindi Gaurav Diwas: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर आज अलीगढ़ में 'हिंदू गौरव दिवस' का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शिरकत की।

2 min read
Google source verification
Hindu Gaurav Diwas Former CM Kalyan Singh remembered 2nd death anniversary

Hindi Gaurav Diwas: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर आज अलीगढ़ में 'हिंदू गौरव दिवस' का आयोजन किया जा रहा है। अमित शाह, सीएम योगी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव मौर्य, पीयूष गोयल और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत अनेक दिग्गज कार्यक्रम में रहे मौजूद। अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने सरकार की जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेज गति से विकास हुआ है।


योगी ने किया याद, कहा
1991 में कल्याल सिंह द्वारा गठित उनकी इस ताला नगरी में याद कर प्रसन्नता हो रही है। योगी ने कहा 'कल्याण सिंह ने हमेशा कहा कि पेट को आहार, मष्तिष्क को विचार, मन को प्यार, आत्मा को संस्कार इन चारों का समुच्चय ही मानववाद है। उन्होंने श्री राम चरणों में राजगद्दी को समर्पित करने के लिए त्याग करने का कार्य किया। बाबूजी की आत्मा को मंदिर निर्माण के बाद असीम संतुष्टि मिलेगी। विकास की परियोजनायें मूर्त रूप ले रही हैं।'

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

अमित शाह ने कहा रामभक्त कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। गरीबों के प्रति बाबूजी संवेदनशील थे और हर वर्ग के बीच बाबूजी का जनाधार था। राम मंदिर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, "राम मंदिर के शिलान्यास वाले दिन मैंने बाबू जी को फोन किया था उन्होंने कहा था की मेरे जीवन का उद्देश्य पूरा हुआ।" साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शौचालय बनवाए, गरीबों को राशन दिया। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि 2024 में 80 सीट बीजेपी के झोली में डालिए और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाइए।


'कांग्रेस ने अटकाया राम मंदिर का काम '

भाषण के दौरान अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से श्री राम जन्म भूमि के मसले को अटका रही थी, भटका रही थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने श्री राम जन्म भूमि के मसले को कोर्ट द्वारा निर्णय आने के बाद बिना देरी के प्रभु श्री राम मंदिर का भूमि पूजन किया।"

इसके बाद अमित शाह ने कहा, "श्रद्धेय कल्याण सिंह 'बाबू जी' ने तीन लक्ष्यों पर जोर दिया था। पहला था श्री राम जन्म भूमि आंदोलन को गति देना, दूसरा था गरीब कल्याण व तीसरा था सामाजिक सद्भाव बिगाड़े बगैर पिछड़े समाज का कल्याण हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबू जी के काम को आगे बढ़ा रहे हैं। करोड़ों गरीबों के घर पानी, बिजली की सुविधाएं पहुंचा रहे हैं।"