
truck
अलीगढ़। बिना ठेका उठे ही नुमाइश मैदान में खड़े होने वाले बालू और बदरपुर के ट्रकों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। 50 से अधिक ट्रकों के चालान काटे गए। इस दौरान कुछ चालकों ने ट्रक लेकर भागने की भी कोशिश की। मौके पर पीछा करने गए अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) अनिल कुमार पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गई। वह बाल-बाल बच गए। ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ एसीएम ने बन्ना देवी थाने में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दे दी है।
यह भी पढ़ें
तीन करोड़ में उठा था ठेका
नुमाइश मैदान में खड़े होने वाले बालू-बदरपुर के ट्रकों के लिए हर साल ठेका उठता है। पिछले साल तीन करोड़ से अधिक में ठेका उठा था। अवैध वसूली की शिकायतों के बाद इसे निरस्त कर दिया गया था। लेकिन, ट्रकों का मैदान में खड़ा होना जारी है। प्रशासन ने इसके लिए तीन बार टेंडर कराए। जब बिना पैसे के ही ट्रक खड़े हो रहे थे, तो फिर कोई ठेका लेने वाला भी नहीं आया। इस पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया।
यह भी पढ़ें
50 से अधिक ट्रक कब्जे में लिए
एसीएम प्रथम अनिल त्रिपाठी, एसीएम द्वितीय शिव कुमार के नेतृत्व में पुलिस एवं परिवहन विभाग की एक संयुक्त टीम गठित की गई । यह टीम नुमाइश मैदान में पहुंची । टीम के यहां पहुंचते ही चालकों में खलबली मच गई। मैदान में खड़े 50 से अधिक ट्रकों को टीम ने कब्जे में ले लिया। सभी के चालान काट दिए । इसके साथ कुछ चालक अपने ट्रक लेकर भागे भी। एसीएम प्रथम अनिल त्रिपाठी ने कार से इनका पीछा किया। इस दौरान सारसौल चौराहे के निकट एक ट्रक चालक से एसीएम की कार को ओवरटेक कर ट्रक चढ़ाने की कोशिश भी की। सौभाग्य से वे बच गए। चालक सड़क पर ही ट्रक छोड़ कर भाग गया। बन्ना देवी थाने में ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दे दी है। एडीएम सिटी एसबी सिंह ने बताया कि किसी भी कीमत पर बिना अनुमति के ट्रकों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें
Published on:
16 Jun 2018 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
