scriptमीट कारोबारी हाजी जहीर के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, कई अहम दस्तावेज बरामद | Income tax raids on several places of meat trader Haji Zaheer | Patrika News
अलीगढ़

मीट कारोबारी हाजी जहीर के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, कई अहम दस्तावेज बरामद

Aligarh News: अलीगढ़ जिले में मीट कारोबारी हाजी जहीर के प्रतिष्ठानों पर लगभग 50 घंटे के बाद भी आयकर विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी है। टीम को बड़े पैमाने पर कैश और ज्वैलरी मिलने की बात कही जा रही है।

अलीगढ़Mar 23, 2023 / 08:02 pm

Shivam Shukla

haji zaheer aligarh news

फैक्ट्री में छापेमारी करती इनकम टैक्स की टीम

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मीट कारोबारी हाजी जहीर के कई प्रतिष्ठानों पर लगभग 50 घंटे के बाद भी आयकर विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी है। टीम को बड़े पैमाने पर कैश और ज्वैलरी मिलने की बात कही जा रही है। नगदी इतना ज्यादा है कि 10 मशीनों से नोट गिने जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक दुबई में खरीदी गई महंगी प्रॉपर्टियों को लेकर यह एक्शन शुरू हुआ था। हाजी जहीर ने दुबई में कैश देकर नहीं, बल्कि मीट ट्रांसपोर्ट कर उसके एवज में संपत्ति बनाई थी। आयकर व‍िभाग का यह एक्शन अलीगढ़ के देहली गेट थाना इलाके के सराय मियां और रोरावर थाना क्षेत्र के तालसपुर में जारी है।
haji zaheer aligarh news
7 जगहों इनकम टैक्स की छापेमारी
दरअसल, मंगलवार को पश्चिमी यूपी के बड़े मीट व्यवसायियों में सुमार हाजी जहीर की कोठी, फैक्ट्री सहित 7 जगहों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के ठि‍कानों पर टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। बाहर CRPF और स्थानीय पुलिस की तैनाती है। जहां छापेमारी की जा रही है, वह पूरा इलाका छावनी में बदल गया है।
वहीं, मीट व्यवसायी हाजी के मैनेजर और कर्मचारियों को भी निशाने पर लिया गया है। सभी कर्मचारियों से शख्ती से पूछताछ की जा रही है। आईटी टीम में गुरुग्राम के अपर निदेशक अमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में 150 लोगों की 4-5 टीमें छापेमारी कर रही हैं। बताया जा रहा है क‍ि पशुओं और मीट के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट, रिटर्न व एडवांस टैक्स संबंधी कागजातों को जब्त किया गया है। टीम ने सीआरपीएफ तैनात कर पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया है।
अलीगढ़ में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स पेयर हैं हाजी जहीर
मीट व्यवसायी हाजी जहीर बहुजन समाज पार्टी के नेता हैं। अल हमद नाम की मीट एक्सपोर्ट कम्पनी के मालिक हाजी मोहम्मद जहीर हैं। बताया जाता है कि अलीगढ़ में हाजी जाहिर सबसे बड़े टैक्स पेयर हैं। बसपा नेता काफी वक्त से मीट का बिजनेस करते हैं और अलीगढ़ में 5 फैक्ट्रियां हैं। जिसमें बड़े स्तर पर मीट का कारोबार होता है।

यह भी पढ़ें

यूपी में TET, CTET पास युवाओं ने SCERT कार्यालय का किया घेराव,की ये मांग

दुबई में भी अबैध प्रॉपर्टी
मिली जानकारी के मुताबिक उनके मीट का निर्यात भारत से बाहर भी किया जाता है। आपको बता दें कि भारत में अवैध तौर पर करोड़ों रुपये अवैध धन अर्जित करके दुबई में काफी प्रॉपर्टी अर्जित की है। इसी के चलते इनकम टैक्स की रेड बड़े स्तर पर डाली जा रही है। हालांकि, हाजी जहीर के विरूद्ध लिए जा रहे एक्शन में अभी तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

Hindi News / Aligarh / मीट कारोबारी हाजी जहीर के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, कई अहम दस्तावेज बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो