
vhjhg
अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अलीगढ़ के तौर पर तौनात आईपीएस अधिकारी अजय कुमार साहनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हजारों लोगों ने फेसबुक, वाट्सएप पर शेयर किया है। वीडिय़ो देखने के बाद हर कोई आईपीएस अजय कुमार साहनी की तरीफ कर रहा है।
यह भी पढ़ें- अचानक पैदल बीएसए ऑफिस पहुंचे ये युवा आईएएस, इसके बाद जो हुआ उसने कर्मचारियों के होश उड़ा दिए
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एसएसपी अजय कुमार साहनी तीन बच्चों के बारे में जानकारी ले रहे हैं। एसएसपी उन बच्चों से पूछते हैं कि बेटा तुम कहां पढ़ते हो, कितने में पढ़ते हो? इसके बाद एसएसपी अजय कुमार साहनी कहते हैं कि 'इन तीनों बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्चा हम देंगे।' एसएसपी कहते हैं कि इन बच्चों को हम पढ़ाएंगे। जब तक शादी-ब्याह होने तक ये बच्चे पढ़ेंगे, हम पढ़ाएंगे। जहां भी पढ़ना चाहें। एसएसपी ने कहा कि हमारा नंबर आपके पास है कभी भी कोई दिक्कत आए हमें फोन करें। इसके साथ ही वहां उपस्थित भीड़ एसएसपी के लिए तालियां बजाने लगती है। लोगे एसएसपी के इस कदम से उनके मुरीद हो जाते हैं। अजय कुमार साहनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
क्या है मामला
जानकारी करने पर पता चला कि 14 सितंबर को अलीगढ़ के हरदुआगंज में इन बच्चों के मां बाप की हत्या कर दी गई थी। एसएसपी बच्चों से मिलने गांव पहुंचे और इसी दौरान वह परिवार के बारे में जानकारी लेने के बाद उन्हेें पढ़ाने का वादा करते हैं। इन बच्चों के हत्यारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
24 Sept 2018 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
