5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kalyan Singh Live: जब अमित शाह काे देख फफक-फफकर रो पड़े बेटे राजबीर

Kalyan Singh Live: कल्याण सिंह के पैतृक गांव पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा दलितों ने अपना चिंतक खो दिया है। इस दौरान कल्याण सिंह के बेटे राजबीर अमित शाह से कंधे पर सिर रखकर रो पड़े।

2 min read
Google source verification
kalyan_singh_yatra.jpg

अमित शाह

अलीगढ़ . श्रद्धा सुमन अर्पित करने कल्याण सिंह के पैतृक गांव पहुंचे तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह काे देखकर कल्याण सिंह के बेटे राजबीर फफक-फफक कर रो पड़े। इस दौरान उन्हाेंने अमित शाह के कंधे पर अपना सिर रख दिया। यह देख अमित शाह भी भावुक हो गए। बाद में अमित शाह ने बेटे राजबीर काे हिम्मत बंधाई। बता दें कि राजबीर भाजपा से सांसद भी हैं।

रविवार को लखनऊ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा गया था. रविवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath ) और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह एयर एम्बुलेंस से उनके शरीर काे लेकर अलीगढ़ पहुंचे। इसके बाद अलीगढ़ से ही उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई है। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह आदि कल्याण सिंह के पैतृक गांव अतरौली पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि जिस दिन श्री राम मंदिर का शिलान्यास हुआ था उसी दिन बाबू कल्याण सिंह जी से मेरी बात हुई थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि मेरे जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया है। अमित शाह ने यह भी कहा कि बाबू जी का पूरा जीवन गरीबों के लिए ही समर्पित रहा, वह सच्चे राम भक्त थे. आज दलितों ने अपना बड़ा चिंतक खो दिया है। राजनीति में उनकी भरपाई लंबे समय तक मुश्किल है।

बेटे को लगा लिया गले
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब कल्याण सिंह ( Kalyan Singh ) के पैतृक गांव पहुंचे तो वहां कल्याण सिंह के बेटे उन्हें देखकर अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। इस दौरान अमित शाह ने ढांडस बंधाते हुए गले लगा लिया और उन्हें हिम्मत बधाई.


पुष्प चक्र अर्पित करके दी श्रद्धांजलि
गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) किन्ही कारणों से रविवार को कल्याण सिंह के दर्शन के लिए लखनऊ नहीं पहुंच पाए थे। इसलिए रविवार को वह अंतिम यात्रा में शामिल हुए और पुष्प चक्र अर्पित करके अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.