2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जी को लेकर फिर विवाद, बाबा साहब के चरणों में बैठा दिखाया, पोस्ट पर लिखे आ​पत्तिजनक शब्द, फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर हनुमान जी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की गई है। तस्वीर पर लिखा है बाबा साहब मुझे माफ कर दो, मैं अब जय श्रीराम नहीं जय भीम बोलूंगा।

less than 1 minute read
Google source verification
photo

photo

अलीगढ़। जिले में अब हनुमान जी को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। इस बार विवाद सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट को लेकर हुआ है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऐसा चित्र पोस्ट किया गया है जिसमें हनुमान बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर के चरणों में झुके हुए हैं और पोस्ट पर लिखा है बाबा साहब मुझे माफ कर दो, मैं अब जय श्रीराम नहीं जय भीम बोलूंगा।

गौ रक्षा शिकायत निवारण नाम से बने सोशल मीडिया ग्रुप पर ये पोस्ट डाली गई है। इस पोस्ट को डालते ही जिले में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू संगठनों में इस पोस्ट को लेकर काफी नाराजगी है। इस मामले में राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्म वाहिनी की जिलाध्यक्ष भावना शर्मा ने बताया कि भारत नाम का एक शख्स पुत्र लालाराम मनोज कुमार के नाम से अपनी आईडी चला रहा है। गभाना का रहने वाला है। उसने गौ रक्षा शिकायत निवारण ग्रुप में 8 दिसंबर को ये पोस्ट डाली थी। उनका कहना है कि इस पोस्ट से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने थाना इगलास में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ताकि उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया है।