
अलीगढ़। अकराबाद के पनेठी इलाके में सोमवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हुए नगला भूरागढ़ी निवासी फजलू को बुधवार शाम कौडियागंज के निकट पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान फजलू के पैर में गोली लगी है, इसका एक साथी नादिर भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेजा गया है और दूसरे बदमाश की तलाश में कांबिंग जारी है।
वारदात को अंजाम देने की थी योजना
फजलू पिलखना अकराबाद निवासी मुन्ना उर्फ राशिद के गैंग का सक्रिय सदस्य था। मुन्ना के भी पैर में गोली लगी थी, अब वह जेल में है। गंगीरी में सराफा कारोबारी से हुई नौ लाख की लूट में ये गैंग शामिल था। इसके अलावा इस पर कई और मुकदमे चल रहे हैं। सर्विलांस टीम मंगलवार से ही इसकी तलाश में जुटी हुई थी। एसएसपी राजेश पांडे ने बताया फजलू की लोकेशन अकराबाद के कोडियागंज इलाके में मिल रही थी। यह लोग यहां किसी वारदात को अंजाम देने की प्रयास में थे। सटीक सूचना पर अकराबाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने इनकी घेराबंदी की तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आवश्यक बल प्रयोग करते हुए फजलू को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पैर में गोली लगी है। मौके से 315 बोर का तमंचा, कुछ कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। फरार साथी नादिर की तलाश चल रही है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। फजलू के साथी ताहिर को पुलिस ने पकड़ा है।
क्या कहना है पुलिस का
एसएसपी ने बताया कि गंगीरी रोड पर पुलिस टीम में लगी हुई थी, सर्विलांस से फजलू की लोकेशन मिली थी, फजलू 20000 का इनामी बदमाश है। एसएसपी ने बताया कि फजलू कई मुकदमे में वांटेड है, फजलू गंगीरी रोड पर ही आरा मशीन के पास किसी का इंतजार कर रहा था। फजलू ने पुलिस को देखते ही फायर कर दिया। बाद में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें फजलू को पैर में गोली लगी। फजलू पर सासनी और हाथरस में कई मुकदमे दर्ज हैं।
Published on:
19 Apr 2018 07:32 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
