5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तुम कुंवारी हो लोन नहीं मिलेगा…’, शादी हो गई होती तो दे देते, कहकर रिजेक्ट कर दी फाइल

अलीगढ़ में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत एक युवती ने लोन के लिए आवेदन किया था। लेकिन, उसे लोन नहीं दिया गया और जो न देने की वजह बैंक के कर्मचारियों द्वारा बताई गई वह बेहद ही हास्याप्रद थी।

2 min read
Google source verification

अलीगढ़ : अलीगढ़ में एक युवती ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में अप्लाई की गई लोन की फाइल को रिजेक्ट कर दिया गया। इस पर युवती ने जब वजह पूछी कि उसे लोन क्यों नहीं मिल सकता। तो बैंक के अधिकारियों ने जो जवाब दिया वह बेहद हास्यपूर्ण और चौंकाने वाला था। आइए जानते हैं पूरी कहानी।

पहले जानिए क्या है मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना

उत्तर प्रदेश के युवाओं का खुद के पैरों पर खड़े होने के सपने को साकार करने के लिए यूपी सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार की ओर से मदद की जाती है। अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सरकार की ओर से ब्याज मुक्त लोन की व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं आप जो भी काम शुरू करना चाहते हैं, उसकी ट्रेनिंग में भी यूपी सरकार मदद करेगी। इस योजना के तहत 5 लाख का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता था। सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 25 लाख तक कर दिया है।

अलीगढ़ की रहने वाली युवती ने इसी योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई किया था और उसकी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी गई। एप्लीकेशन रिजेक्ट करने की जब युवती ने वजह पूछी तो वह काफी चौंकाने वाली निकली। अधिकारियों ने उससे कहा कि तुम तो कुंवारी हो हम लोन कैसे दे दें। पहले शादी करो फिर लोन देंगे। क्योंकि तुम तो शादी करके कहीं और चली जाओगी हम वसूलेंगे कैसे?

सरकार की ओर से रखी गई है यह पात्रता

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में लोन लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता रखी है। लेकिन उनमें यह जिक्र कहीं पर भी नहीं कि युवक या युवती की शादी होना जरूरी है। अगर वह कुंवारा है तो उसे लोन नहीं दिया जाएगा। ऐसा कहीं पर भी बताया नहीं गया है।

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी नागरिक होना चाहिए
  • उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए
  • कम से कम 8वीं क्लास पास होना जरूरी है
  • आवेदक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत ट्रेनिंग ली हो
  • जैसे विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ODOP ट्रेनिंग योजना, SC/ST ट्रेनिंग योजना या यूपी कौशल विकास मिशन
  • किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से स्किल संबंधी Certificate/Diploma/Degree