12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेड की ख्वाहिशें पूरी करने के लिए करते थे लूट, पुलिस ने दबोचा

लूट के पैसों से गर्लफ्रेंड को देते थे महंगे महंगे गिफ्ट, 17 वारदात को दे चुके थे अंजाम

2 min read
Google source verification
आरोपी युवक

अलीगढ़। पुलिस ने लूट और झपटमारी करने वाले छह युवकों को गिरफ्तार किया है। ये युवक अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड को खुश और उनके महंगे शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे। यह शातिर गैंग मोबाइल और पर्स लूट की 17 घटनाओं को अंजाम दे चुका था। सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिसकर्मियों के भी मोबाइल लूट लिए थे। इन शातिर युवकों ने अतरौली के भट्ठा व्यापारी को गोली मारकर लूट की योजना बनाई थी, लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।


दो सिपाहियों के छीने थे मोबाइल फोन
पिछले कुछ दिनों से मोबाइल, पर्स और चेन स्नेचिंग की लगातार घटनाएं हो रही थीं। पुलिस लाइन क्षेत्र में दो सिपाहियों से मोबाइल लूट लिए गए तो पुलिस की नींद उड़ गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी थी। मंगलवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों ने ही सिपाहियों से मोबाइल छीने थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई अन्य घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है।


अब तक 17 वारदात को दिया अंजाम
एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस गैंग ने मोबाइल, पर्स और चेन लूट की 17 वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। इनके कब्जे से छह मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। अन्य थानों में भी इनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इनके घटनास्थल के लोकेशन से पता किया जा रहा है कि इन्होंने किन-किन जगहों पर वारदात को अंजाम दिया।


गर्लफेंड को खुश करने के लिए बने लुटेरे
पूछताछ में पता चला है कि ये युवक अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड को खुश और उनके महंगे शौक पूरा करने के लिए इन वारदातों को अंजाम देते थे। लूट के पैसों से इन्होंने स्कूटी खरीदी है। साथ ही तमंचे भी खरीदे हैं। इस गैंग के अन्य सदस्यों की पुलिस तालाश में जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

अलीगढ़

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग