25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 से ज्यादा पुलिस अफसरों के साथ ठगी, अफसर बनकर करते थे फोन

अलीगढ़ में पुलिस ने ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 100 से ज्यादा पुलिस अफसरों को निशाना बना चुके थे।

less than 1 minute read
Google source verification
coverpicpolie.jpg

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस अफसरों के साथ फ्रॉड करने वाले एक गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। ये ठग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पुलिसकर्मियों से पैसों की मांग करते थे। ऐसे ही ये करीब 100 पुलिसकर्मियों से ठगी कर चुके थे।

इनकी कॉल पर एक थानेदार को शक हुआ तो उसने जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। पुलिस ने मामले की जांच कराई तो एक फर्जी ठगी करने वाले गिरोह का पता चला। सर्विलेंस की मदद से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस बनकर पुलिस के साथ किया फ्रॉड
पुलिस को सूचना मिली कि ठगी करने के तीनों आरोपी शहर में मौजूद हैं। पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 3 मोबाइल, 5 सिम, 5 पर्जी आधार कार्ड और 7 हजार रूपए कैश मिला है साथ मे कुछ डॉक्यूमेंटस भी पुलिस ने बरामद किए है।

ठगों ने बताया कैसे करते थे ठगी
गिरफ्तारी के बाद ठगी के इन आरोपियों ने बताया कि पुलिस अफसर बनकर थानेदारों को फोन करते थे। उन्हें गोपनीय सूचना देने के नाम पर थानेदारों से फ्रॉड करते थे।


ऑपरेशन प्रहार से किया भंडाफोड़
एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया "ऑपरेशन प्रहार के तहत ठगों के गिरोह को पकड़ा है। तीन आरोपियों निखिल शर्मा,आशीष, मोनू को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी फर्जी आईडी बनाकर अलग-अलग जिलों के थानेदारों को सीयूजी नंबर पर कॉल करके सूचना देते थेसूचना के बदले पैसे की डिमांड करते थे। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।