
अलीगढ़। थाना बन्ना देवी क्षेत्र की साईं विहार कॉलोनी में लंबे समय से चल रही नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में नकली घी के पैकेट बरामद किए गए हैं, जिनमें पारस, मधुसूदन, संस्कार, माधव, अमूल, जैसे नामचीन ब्रांड शामिल हैं। घी बनाने के सामान भी बरामद किया गया है।
एसएसपी ने किया खुलासा
पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बन्ना देवी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर साईं विहार कॉलोनी में चल रही अवैध घी बनाने की फैक्टरी पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने वहां से तीन लोगों को घी बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में नकली घी के पैकेट सहित घी बनाने का सामान जैसे डालडा, रिफाइंड ऑयल व कई नामचीन कंपनियों के रैपर बरामद किए हैं। बरामद किए गए नकली घी के पैकेटों में पारस, मधुसूदन, संस्कार, माधव, व अमूल, जैसे नामचीन ब्रांड के नाम पर बेचे जा रहे थे।
ये बोले आरोपी
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे माल की सप्लाई अलीगढ़ , हाथरस , कासगंज, एटा सहित कई जनपदों में व्यापारियों को देते हैं। उनके यहां से एक पैकेट की कीमत 110 रुपये से 120 रुपये में बेची जाती है, जहां दुकानदार उसको 350 रुपये से लेकर 530 रुपये पैकेट के हिसाब से बेचते हैं, लेकिन एक पैकेट बनाने की कीमत जो निकल कर आती है वह 70 रुपये से 80 रुपये होती है, जिसमें रिफाइंड, डालडा, वॉलपेपर शामिल है। जिसके बाद 30 से 40 रुपये मार्जन के हिसाब से यह दुकानदारों को सप्लाई देते हैं। इस सप्लाई में होम डिलीवरी भी शामिल है। एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने नकली घी की फैक्ट्री के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि थाना बन्ना देवी क्षेत्र में लंबे समय से नकली घी बनाने की फैक्ट्री संचालित थी, जिसका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से भारी मात्रा में नकली घी बनाने का सामान बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ नकली सामान बनाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
Published on:
23 Apr 2018 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
