25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आर्थिक आधार पर लागू हो आरक्षण’

प्रगतिशील संघ का कहना है कि आरक्षण का वास्तविक लाभ जरूरतमंद तक पहुंच ही नहीं पा रहा है।

2 min read
Google source verification
Reservation

अलीगढ़। एक समान आर्थिक आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर सर्व समाज प्रगतिशील संघ ने मार्च निकाला। यूनिवर्सिटी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक लोगों ने पैदल मार्च निकाला। कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा। प्रगतिशील संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि समाज के सभी वर्ग को आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था लागू की जाए, जिससे आरक्षण का लाभ समाज के शोषित और वंचित लोगोंं को प्राप्त हो। कृष्ण कुमार ने कहा कि वर्तमान आरक्षण प्रणाली सामाजिक विद्वेष को बढ़ाने वाली ही साबित हुई है, इससे जातीय व्यवस्था समाप्त न होकर और अधिक बढ़ी ही है, इसलिए इस आरक्षण व्यवस्था को पूर्ण रुप से समाप्त किया जाये। कृष्ण कुमार ने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था हो और हर पांच साल पर आरक्षण का लाभ लेने वालों का रिव्यू किया जाए।


जातिगत आरक्षण खत्म हो

प्रगतिशील संघ के लोगों ने कहा कि जातिगत आरक्षण को खत्म करना चाहिए और आर्थिक आधार पर आरक्षण को लागू कराना चाहिए। आर्थिक आधार पर जो आरक्षण लागू हो उसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी लोग शामिल हों। वहीं जाति के आधार पर जो आंदोलन हो रहे हैं उस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके हमारे देश में जो जहर घोलने की कोशिश हो रही है वह खत्म होनी चाहिए। आरक्षण की नई व्यवस्था के तहत उससे आरक्षण का लाभ लेने वाले को समाज के कल्याण में अपना योगदान देना होगा। आरक्षण का लाभ लेकर जो निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग में आ गए हैं, उनको आरक्षण व्यवस्था से बाहर कर देना चाहिए। इससे हमारा देश विकासशील देश से विकसित देश में शामिल हो जाएगा।


जरूरतमंद को नहीं मिल रहा लाभ

आरक्षण की इस प्रणाली द्वारा गरीब और गरीब होता जा रहा है क्योंकि आरक्षण का वास्तविक लाभ जरूरतमंद तक पहुंच ही नहीं पा रहा है। इसका लाभ कुछ तथाकथित समृद्ध आरक्षित दलितों तक ही सीमित रह जाता है।