18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ में BJP का झंडा लगाकर लूटने वाले 2 गिरफ्तार, 5 लुटेरों की खोज जारी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भाजपा का झण्डा लगाकर ट्रकों और अन्य माल धोने वाली गाड़ियों से वसूली करने वाले लुटेरों की गिरफ्तारी हो गई है। इसमें से अभी 5 फरार हैं, जबकि 2 को पुलिस ने हिरासत में लिया है।  

2 min read
Google source verification
Aligarh Police Arrested Lutera with BJP Flag Car on Mathura Highway

Aligarh Police Arrested Lutera with BJP Flag Car on Mathura Highway

अलीगढ की कोतवाली इगलास इलाके में लंबे समय से मथुरा रोड पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा गाड़ियों को रोक कर उगाही किए जाने का मामला सामने आ रहा था। इसकी लगातार मिलती शिकायत से पुलिस भी परेशान थी। उसी क्रम में अलीगढ़ पुलिस ने प्लान बनाकर ऐसे लुटेरों को पकड़ने की योजना बनाई थी। जिसमें उसे काफी समय बाद अब सफलता मिली है। अलीगढ़ मथुरा हाइवे पर कट्टी की गाड़ियों से अवैध उगाही करने वाले दो कथित भाजपाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले पर पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। जबकि अवैध उगाही करने वाले इनके अन्य बाकी साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के गांव हस्तपुर चौकी क्षेत्र का है। जहां पर लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर कट्टी की गाड़ियों से अवैध उगाही व लूटपाट करने की घटनाएँ हो रही थी।

यह भी पढे: बाराबंकी में सरकारी स्कूल के हॉस्टल से गायब हाई स्कूल की लड़की, दो दिन तक क्यों छुपाते रहे अधिकारी

पुलिस के द्वारा लूटी हुई रकम बरामद करते हुए दो आरोपियों को जेल भेज दिया है तो अन्य की पुलिस के द्वारा तलाश शुरू कर दी है क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, लंबे समय से रोड पर उगाही करने वाले लुटेरों की सूचना मिल रही थी, जिसको लेकर पुलिस के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है 7 लोगों के खिलाफ कोतवाली इगलास पुलिस के द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, 5 की पुलिस के द्वारा तलाश शुरू कर दी गई है।

सूत्रों की माने तो अवैध उगाही करने वाले लोगों के द्वारा जिस कार से अवैध उगाही की जाती है। उस कार पर भाजपा का झंडा लगा रखा है। साथ ही कुछ कथित भाजपाई भी इस पूरे मामले में शामिल बताए जा रहे हैं बताया जाता है भाजपा के एक पदाधिकारी भी इस मामले में शामिल है फिलहाल पुलिस के द्वारा जांच की बात कही जा रही है।

यह भी पढे: ललितपुर में अचानक से आई बाढ़, खेत में काम कर रहे किसान टापू पर फंसे