27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी के लिए सऊदी अरब गए युवक को शेख ने बनाया बंधक

पत्नी को फोन पर युवक ने बताई आपबीती, उसके बाद पत्नी ने थाने में तहरीर दी। साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई।

2 min read
Google source verification
azad khan

azad khan

अलीगढ़। जिले के एक युवक को सऊदी अरब में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक इगलास के गांव ब्यौंही का एक युवक ड्राइवर की नौकरी करने सऊदी अरब गया था। लेकिन वहां युवक को एक शेख ने बंधक बना लिया। उससे घर का काम कराया जाता है, मारपीट की जाती है। जब युवक की अपनी पत्नी से फोन पर बात हुई तब उसने अपनी तकलीफ पत्नी से जाहिर की। इसके बाद पत्नी ने थाने में तहरीर दी है, साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मदद की गुहार लगाई है।

ये था पूरा मामला
ब्यौंही के रहने वाले आजाद खां को नौकरी की तलाश थी। इस दौरान अलीगढ़ के ही रहने वाले उनके एक रिश्तेदार ने उन्हें दिल्ली की एक एजेंसी अलजियारह इंटरनेशनल में संपर्क करने को कहा। एजेंसी ने आजाद को 1200 सऊदी रियाल प्रतिमाह के वेतन पर ड्राइवर की नौकरी के लिए सऊदी अरब में भेजा। अक्टूबर 2017 में आजाद नौकरी के लिए सऊदी अरब चला गया। लेकिन वहां उन्हें शेख के हाथों बेच दिया गया। पहले माह तो शेख ने उन्हें सैलरी दी, लेकिन उसके बाद देना बंद कर दिया।

आजाद की पत्नी गजाला ने बताया कि उसके पति के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता है। उससे घर के काम कराए जाते हैं। मना करने पर उसको पीटा जाता है। वहीं खाने पीने के लिए भी ठीक से कुछ नहीं दिया जाता। आजाद ने वाट्सएप वीडियो कॉल के दौरान बताया कि शेख कहता है कि उसे लाने में काफी खर्चा हुआ है। वह भारतीय मुद्रा के अनुसार एक लाख से ज्यादा रुपये करार खत्म करने के लिए मांगता है। उसके पास एक भी पैसा नहीं है। शेख ने पासपोर्ट जब्त कर लिया है। उसने भारतीय दूतावास में भी संपर्क किया, लेकिन राहत नहीं मिली।

युवक की पत्नी का कहना है कि दो माह से एजेंसी से बात कर रहे हैं, संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह गर्भवती भी है। रविवार को गजाला ने ससुर शहजाद खां व सास आरजू के साथ थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मामला बताकर हाथ खड़े कर दिए और उच्चाधिकारियों से मिलने के लिए कह दिया। वे सोमवार को एसएसपी से मिलेंगी।